Shaan R Grover on Saiyaara Sequel: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को फुल इम्प्रेस कर दिया है। फिल्म में दोनों ही लव स्टोरी को देखने के बाद फैंस कयास लगाने लग गए हैं कि शायद मेकर्स सैयारा का सीक्वल बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इन रूमर्स पर अब खुद शान आर ग्रोवर ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने क्लियर कर दिया है कि मोहित सूरी ब्लॉकबस्टर बन रही सैयारा का सीक्वल बना रहे हैं या फिर नहीं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
सैयारा के सीक्वल पर क्या बोले एक्टर?
फिल्म सैयारा में विलेन महेश अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर शान आर ग्रोवर ने जूम के साथ एक खास बातचीत की जिसमें उन्होंने यशराज फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की। उन्होंने सैयारा के सीक्वल पर सहमति जताते हुए कहा कि ऐसा तभी हो सकता है, जब मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
महेश के किरदार को बढ़ाया जा सकता है आगे
शान आर ग्रोवर ने सैयारा के सीक्वल की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, ‘फिल्म में जहां तक मेरे रोल की बात करें तो बहुत कुछ है, जो बाद में किया जा सकता है। महेश अय्यर अचानक से गायब हो गया, फिर ये अचानक हुआ। अगर ये किरदार एक अलग सफर पर निकलने के बारे में सोचते हैं, तो शायद इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर वाणी एक आखिरी बार महेश से मिलना चाहती है तो कृष के लिए ये एक अलग किरदार हो सकता है। वैसे तो सीक्वल की कोई बात नहीं हो रही है लेकिन ये मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स पर निर्भर करता है।’
यह भी पढ़ें: Saiyaara के मुरीद हुए Aamir Khan, अहान पांडे-अनीत पड्डा के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट
अनीत के साथ ली थी वर्कशॉप
शान आर ग्रोवर ने फिल्म के बारे में आगे कहा, ‘जब हम सैयारा की शूटिंग कर रहे थे, तो पहले मैंने और अनीत ने केमिस्ट्री वर्कशॉप ली थी। हम जब सेट पर जाते थे तो अपने किरदारों में ढल जाते थे। हम पूरी तरह से तैयार थे। मैं महेश नहीं हूं। मैं सोच रहा था कि क्या उसके जैसे लोग दुनिया में होते हैं? मेरी एक फ्रेंड ने ऐसा एक्सपीरियंस किया है। उसका 7 साल पुराना रिश्ता टूट गया था क्योंकि उसका पार्टनर शादी नहीं करना चाहता था। तब मुझे फील हुआ कि महेश अय्यर जैसे लोग दुनिया में होते हैं।’