बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सतीश शाह आज भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन, उन्हें उनके यादगार किरदारों और फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें हमेशा याद करेंगे. उनकी मौत को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन कोई भी उनके गम से उबर नहीं पाया है. उनकी वाइफ मधु शाह अपना याददाश्त गवां चुकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर सतीश शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते दिख रहे हैं कि वह जल्दी नहीं मरना चाहते. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों फिल्मों और एक्टिंग से दूरी बना ली थी.
सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर को हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. वो 74 साल के थे. अपनी पीछे परिवार में पत्नी मधु शाह को अकेला छोड़ गए हैं, जिन्हें अल्जाइमर्स है. सतीश शाह और मधु ने लव मैरिज की थी. एक्टर के करियर में उनकी पत्नी ने अहम रोल प्ले किया था. वह उन्हें लकी चार्म मानते थे. वह वाइफ के लिए लंबा जीना चाहते थे लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. उन्होंने एक बार सीएनएन न्यूज 18 से बात की थी. इस दौरान एक्टर ने बताया था कि उन्होंने अब पब्लिकली परफॉर्म करना बंद कर दिया था. उन्होंने फिल्मों और बाकी जगहों पर भी जाना बंद कर दिया था. इसे उन्होंने ब्रेक का नाम दिया था.
यह भी पढ़ें: 50 रुपये थी शाहरुख खान की पहली सैलरी, आज हैं 12490 करोड़ के मालिक
जल्दी मरना नहीं चाहते थे सतीश शाह
इसके साथ ही सतीश शाह ने कहा था कि उन्होंने कुछ समय के लिए एंन्जॉय करना तक बंद कर दिया था. वह फिर से सब कुछ शुरू करना चाहते थे. उन्हें मरने की भी जल्दी नहीं थी. लेकिन, सतीश शाह जल्द ही दुनिया को अलविदा कह गए. इसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा. उनके अचानक निधन ने परिवार ही नहीं बल्कि फैंस को भी तोड़कर रख दिया था.
यह भी पढ़ें: 12वें दिन ‘थामा’ का जलवा बरकरार, ‘द ताज स्टोरी’ का निकला दम, जानिए ‘बाहुबली द एपिक’ का भी हाल
निधन से 2 घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज
सतीश शाह की मौत इंडस्ट्री को बड़ा झटका थी. दोस्त और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने पीटीआई से बातचीत में बताया था कि एक्टर ने मौत से दो घंटे पहले ही रत्ना पाठक शाह से बात की थी. उन्होंने एक्ट्रेस को मैसेज किया था. इतना ही नहीं, बताया जाता है कि उन्होंने सुबह 11 बजे राइटर आतिश कपाड़िया से भी बात की थी. फिर दो घंटे बाद उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.










