---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सतीश शाह ने पत्नी के लिए कराया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले इस स्टार को किया आखिरी मैसेज

Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है. इंडस्ट्री ने एक अच्छे कलाकार को खो दिया है. वहीं अब उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि सतीश ने अपनी पत्नी के लिए किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 26, 2025 09:50
Satish shah death
सतीश शाह ने इस स्टार को किया था आखिरी मैसेज
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक का मौहाल है. सतीश शाह के करीबी दोस्त उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं और उनसे जुड़े पुराने किस्सों को याद कर रहे हैं. राकेश बेदी ने सतीश को याद करते हुए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो दोस्त को याद कर फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं अब उनके एक और अच्छे दोस्त और इंडस्ट्री के स्टार ने भी सतीश शाह के बारे में बातें करते हुए पुरानी यादें शेयर की हैं. हम जिस सितारे का जिक्र कर रहे हैं उनका नाम सचिन पिलगांवकर है. चलिए जानते हैं सचिन ने सतीश शाह के बारे में क्या कुछ कहा?

सचिन ने किए पुराने किस्से याद

सचिन पिलगांवकर और सतीश शाह की दोस्ती इंडस्ट्री में काफी गहरी थी. भले ही दोनों ने साथ में पर्दे पर कम काम किया हो लेकिन दोनों एक-दूसरे को फैमिली मानते थे. सचिन ने ‘न्यूज 18’ से बातचीत करते हुए सतीश शाह को याद किया और बताया कि दोनों के रिश्ते कितने मजबूत थे. सचिन ने कहा, ‘हम दोनों की मुलाकात मराठी फिल्म गम्मत जमात के सेट पर हुई थी. साल 1987 में आई इस फिल्म से हम दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. हालांकि हमने इस फिल्म के अलावा कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन रियल लाइफ में हम एक फैमिली बन गए थे.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘आगे का सफर मुश्किल…’, बेस्ट फ्रेंड सतीश शाह को राकेश बेदी ने किया याद; रोते हुए वीडियो वायरल

फैमिली जैसे थे रिश्ते

सचिन ने आगे कहा, ‘सतीश और उनकी पत्नी मधु से मेरे और मेरी पत्नी सुप्रिया के अच्छे रिश्ते हो गए थे. हमारी पार्टी मधु और सतीश के बिना अधूरी ही होती थी. चाहे फिल्म की स्क्रीनिंग हो या कोई फंक्शन सतीश और मधु हमेशा हमारी साथ फैमिली की तरह रहते थे. सतीश अपनी पत्नी मधु का बहुत ख्याल रखते थे. मधु को अल्जाइमर है तो उनका ध्यान रखने के लिए ही सतीश ने इसी साल अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराया था, ताकि वो मधु का ध्यान और ज्यादा समय तक रख सकें. उनके जाने से हम भी सदमे में हैं. यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहे.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Satish Shah के निधन से सदमे में बॉलीवुड, जानें एक्टर का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

मौत से पहले किया था मैसेज

सचिन ने बताया कि सतीश किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डायलिसिस पर थे और वो स्वस्थ भी थे. वो अक्सर मुझे मैसेज करते थे और 25 अक्टूबर को दोपहर 12:56 भी उन्होंने मुझे मैसेज किया था. इसका मतलब वो उस समय तक बिल्कुल ठीक थे. लेकिन इसके बाद उनके निधन की खबर सामने आई जो काफी शॉकिंग थी.

First published on: Oct 26, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.