Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा…’, निधन के बाद सतीश शाह की आखिरी पोस्ट वायरल

Satish Shah Last Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र अंतिम सांस ली. ऐसे में अब उनकी आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है.

सतीश शाह. (Photo-X)

Satish Shah Last Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए. 25 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें 'जाने भी दो यारो', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'फना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब उनकी आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है.

सतीश शाह के निधन के बाद उनकी आखिरी पोस्ट चर्चा में आ गई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर के बारे में लिखा था. दरअसल, 21 अक्टूबर को शम्मी कपूर की बर्थ एनीवर्सरी थी. इस मौके पर सतीश शाह ने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ गोविंदा और शम्मी समेत कुछ सितारे नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: ‘दो दिन पहले ही बात की थी…’, सतीश शाह के निधन पर जॉनी लीवर ने जताया दुख

---विज्ञापन---

सतीश शाह ने शेयर की पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यार शम्मी जी. आप हमेशा मेरे आसपास ही रहते हैं.' उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है. आपको बता दें कि ये फोटो साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'सैंडविच' की है. इसमें उन्होंने चेलारमानी का किरदार निभाया था. जबकि शम्मी ने स्वामी त्रिलोकनंद का कैरेक्टर प्ले किया था.

यह भी पढ़ें: सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन थे सतीश शाह

बहरहाल, अगर सतीश शाह के अभिनय और करियर के बारे में बात की जाए तो वह उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी. उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे टीवी शोज में देखा गया है. उनका कैरेक्टर इंद्रवर्धन का था. उन्होंने इस फैमिली ड्रामा में अपने एफर्टलेस एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

यह भी पढ़ें: जायरा वसीम समेत इन 7 एक्ट्रेसेस ने धर्म के लिए छोड़ी एक्टिंग, कोई डूबा कृष्ण की भक्ति में तो किसी ने कुबूला इस्लाम


Topics:

---विज्ञापन---