---विज्ञापन---

Satish Kaushik: इस फिल्म के फ्लॉप होने पर आत्महत्या करना चाहते थे सतीश कौशिक, शबाना आजमी किया चौंकाने वाला खुलासा

Satish Kaushik Wanted To Commit Suicide: बीते दिन दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर तमाम लोगों ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी। वहीं, अपने अजीज दोस्त सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने एक खास संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस दौरान जावेद अख्तर, शबाना […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 14, 2023 12:22
Share :
Satish Kaushik
Satish Kaushik

Satish Kaushik Wanted To Commit Suicide: बीते दिन दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर तमाम लोगों ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी।

वहीं, अपने अजीज दोस्त सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने एक खास संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस दौरान जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अनिल कपूर भी शामिल हुए।

---विज्ञापन---

सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी

बता दें कि सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर सभी लोग बहुत भावुक थे और उन्हें याद कर रहे थे। वहीं, इस खास मौके पर शबाना आजमी भी बहुत भावुक हो गई थी।

और पढ़िए – Sangeeta Bijlani: बंट चुके थे शादी के कार्ड, दुल्हन बनने को तैयार थीं संगीता बिजलानी, फिर क्यों टूट गई सलमान से शादी?

---विज्ञापन---

सतीश को याद कर भावुक हुई शबाना

शबाना ने समारोह के दौरान सतीश कौशिक से जुड़े कई किस्से के बारे में जिक्र किया, उन्होंने बताया कि- ‘एक बार वो अपने हाथ में एक्स-रे लेकर एक नर्सिंग होम से बाहर निकले और तभी उनके पास श्याम बेनेगल का फोन गया, उन्होंने कहीं सुन रखा था कि सतीश कौशिक एक महान अभिनेता हैं और उन्होंने सतीश से उनकी कुछ तस्वीरें लाने और अपने घर आने के लिए कहा। सतीश ने एक्स-रे देखा और मजाक में कहा कि ‘श्याम बाबू, मैं एक्स-रे भेजूंगा, क्योंकि अंदर से मैं बहुत खूबसूरत हूं।’

आत्महत्या करना चाहते थे सतीश कौशिक

वहीं, अभिनेत्री ने आगे कहा कि- एक समय ऐसा भी था कि सतीश कौशिक आत्महत्या करना चाहते थे, क्योंकि ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फ्लॉप हो गई थी। ‘फिल्म के असफल होने के बाद, वो एक दुखी आत्मा थे और उसे ये अहसास था कि, ‘अब मुझे मर जाना चाहिए।’

और पढ़िए – Pooja Hegde On Salman Khan Dating: पूजा हेगड़े ने सलमान खान को डेट करने के रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

वो पहली मंजिल पर थे और उन्होंने वहां से नीचे देखा, क्योंकि वो आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ रहा थे, तब एक पार्टी चल रही थी और उसने देखा कि आलू और बैंगन तले जा रहे हैं। आलू और बैंगन के बीच और मरो, ये एक बुरी मौत होगी।’ सतीश कौशिक को याद करते हुए शबाना बहुत भावुक थी और उन्होंने सतीश से जुड़े उन किस्सों को भी जिसे सुनकर सब हंसे भी, लेकिन सबकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थी।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 14, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें