---विज्ञापन---

Sangeeta Bijlani: बंट चुके थे शादी के कार्ड, दुल्हन बनने को तैयार थीं संगीता बिजलानी, फिर क्यों टूट गई सलमान से शादी?

Salman Khan Sangeeta Bijlani Affair: बॉलीवुड की चंद फिल्मों में काम करने वाली संगीता प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है। उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां रहे। हालांकि, इन सबके बावजूद न तो उन्हें सच्चा प्यार नसीब हुआ और न ही शादीशुदा जिंदगी रास आई।---विज्ञापन--- सलमान खान से […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 13, 2023 16:32
Share :
Sangeeta Bijlani
Sangeeta Bijlani

Salman Khan Sangeeta Bijlani Affair: बॉलीवुड की चंद फिल्मों में काम करने वाली संगीता प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही है।

उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां रहे। हालांकि, इन सबके बावजूद न तो उन्हें सच्चा प्यार नसीब हुआ और न ही शादीशुदा जिंदगी रास आई।

---विज्ञापन---

सलमान खान से टूट गई थीं संगीता बिजलानी की शादी

बता दें कि उनकी शादी सलमान खान (Salman Khan) के साथ होने वाली थी, लेकिन एन मौके पर सबकुछ खत्म हो गया और फिर उन्होंने क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन से शादी की, लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों में तलाक हो गया। उम्र के इस पड़ाव में संगीता अकेले ही जिंदगी गुजार रही है।

और पढ़िए – Gumraah BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ‘गुम’ हो रही ‘गुमराह’, 5वें दिन लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उदास रहने लगी थीं संगीता बिजलानी

कहा जाता है कि संगीता बिजलानी जब सलमान खान की जिंदगी में आई तब वे शाहीन जाफरी को डेट कर रहे थे। उस वक्त संगीता का अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था और काफी उदास थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात सलमान से हुई।

---विज्ञापन---

शादी होने से पहले ही टूट गया रिश्ता

संगीता-सलमान में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि शादी तक करने का फैसला ले लिया था। बात मई 1994 की है संगीता और सलमान की शादी की डेट फिक्स हो गई थी। दोनों 27 मई को शादी करने वाले थे। कपल की शादी के कार्ड्स भी बंट गए थे, लेकिन बंधन में बंधने से पहले ही ये रिश्ता टूट गया।

सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन के करीब आई संगीता

कहा तो यह भी जाता है कि संगीता बिजलाने से शादी फिक्स होने के बाद भी सलमान खान, सोमी अली को डेट कर रहे थे। जब ये बात संगीता के कानों तक पहुंची तो उन्होंने बिना देरी किए रिश्ता तोड़ दिया। सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद संगीता बिजलानी की नजदीकियां क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन से बढ़ी और देखते-देखते ही दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, 2010 में यह रिश्ता खत्म हो गया।

और पढ़िए – The Marvels Teaser Out: ‘द मारवल्स’ का पहला टीजर रिलीज, इस दिन भारत में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म कातिल से किया था डेब्यू 

अब संगीता बिजलानी अकेले ही जिंदगी गुजार रही है। बता दें कि वे बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी। मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद उन्होंने फिल्म कातिल से डेब्यू किया। वे त्रिदेव, हथियार, योद्धा, खून का कर्ज, इज्जत, जुर्म जैसी फिल्मों में नजर आई।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 13, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें