बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक को इस दुनिया से गए दो साल हो गए हैं। अपने काम और अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सतीश कौशिक का आज बर्थडे है। भले ही सतीश आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी फैंस इस मौके पर उन्हें याद कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा ही सतीश को खूब प्यार मिला है। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ खूब उतार-चढ़ाव भरी रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि 16 साल बाद बेटी का पिता बनने पर उनका कैसा रिएक्शन था?
16 साल बाद दोबारा पिता बने थे सतीश
दरअसल, सतीश कौशिक के लिए वो पल बेहद दुख भरा था, जब उनके दो साल के बेटे का निधन हो गया था। इसके लंबे टाइम बाद सतीश फिर से पिता बने थे, लेकिन इसके लिए उन्हें 16 साल का इंतजार करना पड़ा था। जी हां, साल 1996 में सतीश के बेटे शानू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके 16 साल बाद यानी 15 जुलाई 2012 को सरोगेसी के जरिए उन्हें एक बेटी हुई।
वंशिका के जन्म पर क्या बोले थे सतीश?
सतीश कौशिक जब 56 साल की उम्र में फिर से पिता बने, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपनी बच्ची का नाम वंशिका रखा। वंशिका के घर आने के बाद खुश पिता (सतीश कौशिक) ने कहा कि भगवान की कृपा से मेरी पत्नी शशि और मुझे एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। यह एक बच्चे के लिए एक लंबे और दर्दनाक इंतजार का अंत है और इस खुशी के बारे में नहीं बता सकता।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
दो साल का था बेटा शानू
उन्होंने कहा था कि ये मेरी पत्नी के लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है क्योंकि उन्हें तब से एक और बच्चे की चाहत थी, जब हमने अपने इकलौते बेटे शानू को खो दिया था और वो सिर्फ दो साल का था। सतीश ने सोलह साल बाद पिता बनने की खुशी को फिर से महसूस करते हुए कहा था कि जब से वंशिका पिछले महीने से आई है, मैं और मेरी पत्नी अपनी बच्ची की हर एक्टिविटी को महसूस कर रहे हैं।
डॉक्टर को किया था थैंक्स
सतीश ने कहा कहा था कि हम उसे खाना खिला रहे हैं और उसके डायपर बदल रहे हैं। इसके अलावा सतीश ने डॉ. ऋषिकेश पाई को भी धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि वो ना केवल दुनिया के बेस्ट IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) डॉक्टरों में से एक हैं बल्कि एक करीबी दोस्त भी हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को माता-पिता बनने के लिए IVF के बारे में बताया।
हमारी दुनिया तबाह हो गई थी- सतीश
सतीश ने बताया कि हम अपने इकलौते बच्चे को खोने की वजह से परेशान थी और हमारी दुनिया तबाह हो गई थी, लेकिन मेडिकल मिरिकल की वजह से हम उस उम्र में फिर से माता-पिता बन गए, जब पेरेंट्स बनना असंभव माना जाता है। उस वक्त सतीश ने अपने सारे काम रोक दिए थे और किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे थे। वंशिका अब 13 साल की हो गई है।
यह भी पढ़ें- Exclusive: ‘मेरे लिए बड़े…’, मिमोह चक्रवर्ती ने सलमान खान संग रिश्ते पर क्या कहा?