Sana Khan Baby Boy: जानी मानी सेलिब्रिटी और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान दूसरी बार मां बनी हैं। सना और उनके पति अनस सैयद ने अपने बेटे की आने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। सना ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इस जानकारी दी। बता दें कि सना और अनस पहले से ही एक बेटे सैयद तारिक जमील के माता पिता हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
पूर्व अभिनेत्री ने अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। सोमवार को सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की। सना और अनस सैयद के दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी, 2025 को हुआ। बता दें कि जुलाई 2023 में दंपति ने अपने पहले बच्चे, बेटे तारिक जमील का स्वागत किया था। इसके अलावा अपने यूट्यूब व्लॉग में भी सना ने अपनी गर्भावस्था के बारे में बात की। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने सना के इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ अल्हम्दुलिल्लाह लिखा। यहां हम वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
2020 में की थी शादी
सना खान 2020 में फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर हो गई थीं, इससे पहले वे कई फिल्मों और शो में दिखाई दी थी। सना खान और मुफ्ती अनस सैयद ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में शादी की। बता दें कि सना खान बिग बॉस 6 में आई थी और शो में दूसरी रनर-अप थीं। इसके अलावा वह हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बिग बॉस 6 के अलावा सना ने झलक दिखला जा 7, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे कई रियलिटी शो में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18 के टिकट टू फिनाले टास्क में कौन दो बने दावेदार? कहीं पछताए न करणवीर