---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: शालीन भनोट और एमसी स्टेन पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- आपकी मां और बहनों को क्यों पड़ रहीं गालियां!

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जा रहे शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में उन्हें कभी मजाक करते देखा जाता है तो कभी वो घर के सदस्यों पर सख्ती बरतते भी नजर आते हैं। कंटेस्टेन्ट की गलतियों को बताने के लिए अक्सर भाई जान को गुस्सा करना पड़ता […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 23, 2022 21:51
Share :
Bigg Boss 16: शालीन भनोट और एमसी स्टेन पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोलें- आपकी मां और बहनों को क्यों पड़ रही गालियां!
Bigg Boss 16: शालीन भनोट और एमसी स्टेन पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोलें- आपकी मां और बहनों को क्यों पड़ रही गालियां!

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जा रहे शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में उन्हें कभी मजाक करते देखा जाता है तो कभी वो घर के सदस्यों पर सख्ती बरतते भी नजर आते हैं। कंटेस्टेन्ट की गलतियों को बताने के लिए अक्सर भाई जान को गुस्सा करना पड़ता है।

वहीं मेकर्स ने शो के लेटेस्ट प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें इस बार सलमान खान का गुस्सा शालीन भनोट और एमसी स्टेन पर बरसते दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

देखें प्रोमो

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर आने वाले ‘शुक्रवार का वार’ का लेटेस्ट प्रोमो साझा कर दिया है। प्रोमो में सलमान अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वह नॉमिनेसन टास्ट के दौरान शालिन भनोट, टीना दत्ता और एमसी स्टेन के बीच हुई लड़ाई को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। क्लिप के शुरुआत में सलमान शालिन भनोट और एमसी स्टेन को एक-दूसरे के माता-पिता के बारे में बुरी तरह बात करने के लिए डांटते नजर आ रहे हैं।

और पढ़िएHardik – Natasa Pics: ब्लैक ड्रेस में हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा स्टैंकोविक ने बिखेरा जलवा, यहां देखें बोल्ड फोटोशूट

---विज्ञापन---

सलमान खान को शालीन और एमसी स्टेन से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘आप दोनों की हरकतों की वजह से आपकी मां और बहनों को क्यों गालियां पड़ रहीं है? ना किसी मां का, ना किसी की बहन का, शो से नाता है, है?’ जिसपर स्टेन कहते हैं, ‘नहीं सर।’

और पढ़िएBigg Boss 16: क्या इस हफ्ते घर से बेघर होंगे अंकित गुप्ता! सिर्फ इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची खलबली

फिर सलमान कहते हैं, ‘आपका परिवार सब देख रहे हैं, किसी और का लेवल नहीं, आपका ही लेवल दिखाई दे रहा है।’ लास्ट में सलमान कहते हैं कि ‘स्टेन आप करते हो घर में ऐसी भाषा का उपयोग?’ जिसपर स्टेन कहते हैं, ‘नहीं सर।’ इसके बाद भी सलमान इन दोनों की अच्छी क्लास लेते हैं।

फैंस का रिएक्शन

कलर्स ने इसे साझा करते हुए कैप्शन दिया है, ‘शालिन और स्टेन के व्यवहार पर सलमान ने सिखाया उन्हें सबक।’ प्रोमो के सामने आते ही फैंस भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘शालिन की एक्टिंग नहीं जाएगी, भले दुनिया इधर से उधर हो जाए।’ एक अन्य ने कहा- ‘शालीन की एक्टिंग दूसरे लेवल पर है।’

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 23, 2022 07:08 PM
संबंधित खबरें