---विज्ञापन---

Hardik – Natasa Pics: ब्लैक ड्रेस में हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा स्टैंकोविक ने बिखेरा जलवा, यहां देखें बोल्ड फोटोशूट

Hardik-Natasa Pics: डीजे वाले बाबू फेम ‘नतासा स्टैंकोविक’ (Natasa Stankovic) और उनके पति क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बी-टाउट के एक फेमस कपल में से एक हैं। हार्दिक ने मैच में अपने प्रोफेशनल से सबका दिल जीता है और नतासा ने भले ही बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन उनकी खूबसूरती के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 23, 2022 21:56
Share :
Hardik-Natasa Unseen Pics: ब्लैक ड्रेस में हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा ने बिखेरा जलवा, तस्वीरों में देखें ढाई साल के बेटे अगस्तय का किलर पोज
Hardik-Natasa Unseen Pics: ब्लैक ड्रेस में हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा ने बिखेरा जलवा, तस्वीरों में देखें ढाई साल के बेटे अगस्तय का किलर पोज
Hardik-Natasa Pics: डीजे वाले बाबू फेम ‘नतासा स्टैंकोविक’ (Natasa Stankovic) और उनके पति क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बी-टाउट के एक फेमस कपल में से एक हैं।
हार्दिक ने मैच में अपने प्रोफेशनल से सबका दिल जीता है और नतासा ने भले ही बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे हैं।
वहीं इस कपल में हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया है, जिस देख उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है। इन तस्वीरों में ये दोनों काफी डैशिंग लग रहे हैं। नतासा ने अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर पारा बढ़ा दिया है।
यहां देखें तस्वीरें

नतासा ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर इस फोटोशूट की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में नतासा, हार्दिक के अलावा उनके बेटे अगस्तय (Agastya) भी नजर आ रहे हैं, जो अभी सिर्फ ढाई साल के हैं। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मैं और मेरा।’

इन दोनों ने शांतनु और निखिल के द्वारा डिजाइन की गई कपड़े को पहन रखा है, जिसमें ये दोनों काफी शानदार लग रहे हैं। वहीं नतासा की खूबसूरती इन ब्लैक ड्रेस में और भी ज्यादा बढ़ गई है।

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

इन तस्वीरों के सामने आते ही उनके फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘शेर और शेरनी।’ दूसरे ने उन्हें ‘एडम्स परिवार’ कहा। एक फैन ने उन्हें ‘क्यूट कपल’ भी कहा। हार्दिक के क्रिकेटर भाई क्रुणाल पांड्या ने भी तस्वीरों पर दिल वाली इमोजी भेजी है।

और पढ़िएBigg Boss 16: क्या इस हफ्ते घर से बेघर होंगे अंकित गुप्ता! सिर्फ इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची खलबली

नतासा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटे अगस्तय की तस्वीर साझा की हैं। वह तस्वीरों में बिल्कुल अपने पिता की तरह ही काली जैकेट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि हार्दिक अपने बेटे के साथ तस्वीर में पीछे खड़े होकर पोज दे रहे हैं।

इस गाने से हुई थी नतासा फेमस

नतासा स्टेनकोविक ने ‘सत्याग्रह’ से अपने करियर की शुरुआत की। फिर रैपर बादशाह के हिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से वो फेमस हुई। इसके बाद 2020 में, नतासा और हार्दिक ने अपनी सगाई की घोषणा कर शादी की और उसी साल नतासा ने बेटे अगस्तय को जन्म दिया।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Dec 23, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें