Salman Khan Meet Arbaaz Khan Sshura Khan Baby Girl: अरबाज खान और शूरा खान नन्हीं बेटी के मम्मी-पापा बन गए हैं. खान परिवार में लक्ष्मी ने जन्म लिया है. इस खुशखबरी के बाद से ही खान परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं सलमान खान भी नन्हीं भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर भाईजान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो हॉस्पिटल में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सलमान खान के चेहरे पर भतीजी से मिलने की खुशी अलग ही झलक रही है. सलमान खान से पहले अरबाज खान की बेटी से मिलने दादी सलमा खान और हेलेन भी हॉस्पिटल जा चुकी हैं.
सलमान खान ने पैप्स को दिए पोज
सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है. शूरा खान फिलहाल मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए खान परिवार के लोग एक-एक करके अस्पताल पहुंचते दिखाई दिए. अब सलमान खान भी अपनी भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पैप्स के सामने खुशी से पोज भी दिए. अंकल बनने की खुशी सलमान खान के चेहरे पर अलग ही दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: Sshura Khan ने बेटी को दिया जन्म, दूसरी बार पिता बने Arbaaz Khan
सिक्योरिटी के साथ पहुंचे अस्पताल
सलमान खान अस्पताल में फुल सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मी भी नजर आए. गाड़ी से उतरते ही सलमान खान ने पैप्स की तरफ हाथ हिलाकर उन्हें हाय किया. सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान से पहले सलमा खान और हेलन को भी अस्पताल में जाते हुए देखा गया था. इसके साथ ही अरबाज और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी अपनी बहन से मिलने अस्पताल में नजर आए.
यह भी पढ़ें: अस्पताल पहुंचे Arbaaz और Sshura, ‘खान’ परिवार को किसी भी वक्त मिल सकती है गुड न्यूज
कब हुई थी शूरा-अरबाज की शादी?
शूरा और उनकी नन्हीं बेटी से मिलने पूरा खान परिवार एक-एक करके अस्पताल पहुंचा. बता दें अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर साल 2024 में हुई थी. दोनों ने फैमिली की मौजूदगी में निकाह किया था. शूरा खान अरबाज की दूसरी वाइफ हैं और दोनों के बीच तकरीबन 23 साल का ऐज गैप भी है. इससे पहले अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, लेकिन साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था.