---विज्ञापन---

Salman Khan ने पकड़ा Digvijay Rathee का झूठ, Eisha के सामने आया Avinash का सच

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में एक बार फिर से वीकेंड का वार आ गया है और इस बार भी सलमान खान 'शनिवार का वार' में घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। इस बीच शो के प्रोमो सामने आए हैं, जिसमें सलमान कंटेस्टेंट की पोल खोल रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 23, 2024 16:14
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 एक बार फिर से ‘वीकेंड का वार’ के करीब है। जी हां, इस हफ्ते फिर से शो में सलमान खान नजर आने वाले हैं। अब जाहिर है कि अगर शो में सलमान खान आएंगे, तो किसी ना किसी की पोल तो जरूर खुलेगी। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान शो में दिग्विजय राठी की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। साथ ही ईशा और अविनाश की दोस्ती की भी शो में चर्चा होने वाली है।

दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ के पन्ने पलटे

दरअसल, शो के हालिया प्रोमो में सलमान खान दिग्विजय से कहते हैं कि आपकी एक आदत है कि आप कोई भी चैप्टर खत्म नहीं करते हो। बाहर भी आपका ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही है। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि दिग्विजय आपकी बाहर एक गर्लफ्रेंड हैं, तो दिग्विजय कहते हैं कि नहीं सर नहीं है। इसके आगे दिग्विजय अपनी सफाई में कहते हैं कि हमारी बातचीत बंद थी और कुछ इश्यूज थे। इसके आगे सलमान कहते हैं कि आपकी नजर में नहीं है, लेकिन उनकी नजर में है। अब ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

अविनाश और ईशा की दोस्ती

इतना ही नहीं बल्कि शो के दूसरे प्रोमो में सलमान अविनाश और ईशा की दोस्ती पर भी चर्चा करते हैं। सलमान खान, अविनाश से सीधे पूछते हैं कि अविनाश अब मैं आपसे सीधा वो सवाल करूंगा जो ईशा ने आपसे पूछा था और आप बहुत गुस्सा हो गए थे। सलमान ने आगे कहा कि मुझ पर तो नहीं होंगे ना, तो अविनाश कहते हैं कि नहीं, नहीं सर।

सलमान ने अविनाश से किया सवाल

इसके बाद सलमान कहते हैं कि ईशा ने आपसे पूछा था कि इस हफ्ते आपको क्या हो गया था? आप अचानक से बदल गए और गेम वाला हिसाब-किताब लेकर बैठ गए। कितने लोग सही हैं, विवियन आपने लिए सही है या नहीं, ईशा को समझाना मुश्किल होता जा रहा है। आप पहले रॉ चल रहे थे, इमोशंस सच्चे थे, ओवरबोर्ड जा रहे थे, वो कंट्रोल किया, लेकिन अब आप केलकुलेटिव लग रहे हो।

अविनाश ने दी सफाई

सलमान के इन सवालों का जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं कि जब मैंने गेम के हिसाब से देखा तो मेरा बहुत क्लियर रहा है सर। मुझे सिर्फ एक-दो और तीन से ही मतलब रहा है और मुझे किसी से मतलब नहीं रहा। जब ये तीनों भी नहीं थे, तब भी मैं सिर्फ अकेला था और कोई स्ट्रेस नहीं था। मेरे लिए सिंपल है सर, मैं पहले हूं और अब सबसे बिगड़ गई है, तो वैसी बन भी नहीं पाएगी और ये सब जानते हैं।

यह भी पढ़ें- TV स्टार की करारी हार, 56 लाख फॉलोवर्स वाले Ajaz Khan को मिले महज 153 वोट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 23, 2024 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें