बॉलीवुड की कई मूवीज ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में तो फ्लॉप साबित हुईं लेकिन ओटीटी पर आते ही छा गईं. वीकेंड पर भी ये फिल्में ओटीटी पर खूब देखी गईं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2025 में रिलीज हुई और सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. वहीं जैसे ही मेकर्स ने इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया तो ये टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई. हम बात कर रहे हैं सलमान खान की ‘सिकंदर’ मूवी की. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना को पहली बार स्क्रीन पर देखा गया. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गुजरात के राजकोट के राजवंश परिवार से शुरू होती है. इस परिवार के वारिस संजय राजकोट होते हैं जिन्हें लोग सिकंदर के नाम से बुलाते हैं. इस किरदार को सलमान खान ने निभाया है. फिल्म के स्टार्टिंग में दिखाया गया है कि वो एक फ्लाइट में मंत्री राकेश के बेटे अर्जुन से मोनिका नाम की महिला की रक्षा करते हैं. इस फ्लाइट में दोनों के बीच खूब मारपीट होती है. संजय राजकोट अर्जन को खूब पीटते हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan को हुई बीमारी कितनी खतरनाक है? जानिए चेहरे पर होने वाली इस कंडीशन के बारे में सबकुछ
ट्विस्ट एंड टर्न्स
बेटे का बदला लेने के लिए मंत्री राकेश संजय राजकोट को गिरफ्तार करवाने की कोशिश करता है, लेकिन संजय निर्दोष साबित हो जाता है. वहीं इस दौरान संजय की पत्नी सैसरी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है, वो संजय की रक्षा करती हैं. वहीं एक बम धमाके में सैसरी की मौत हो जाती है और बाद में संजय को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद संजय टूट जाता है. वहीं सैसरी मरने के बाद अपने फेफड़े, आंखें और दिल दान करके जाती हैं. जिन 3 डॉनर्स को सैसरी के ये अंग मिलते हैं वो मुंबई में रह रहे होते हैं. संजय इन तीनों लोगों से मिलने मुंबई पहुंच जाता है और उनकी मदद करता है. इस दौरान मंत्री राकेश को पता चलता है कि संजय राजकोट मुंबई में आया है और वो संजय को फंसाने की साजिश रचता है. फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. क्लाइमैक्स जानने के लिए आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Salman Khan की हीरोइन ने छोड़ी इंडस्ट्री, अब चिकन बेचती हैं ये हसीना
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 211.34 करोड़ की कमाई की थी. वहीं एआर मुरुगादोस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही छा गई.