---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान खान की फिल्में क्यों हो जाती है फ्लॉप? को-एक्टर शहजाद खान ने बताई वजह

शहजाद खान ने कहा, सलमान खान के हाल की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद जो लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं, वो सब बेकार की बातें हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 3, 2025 15:31

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शहजाद खान, जो सलमान खान के साथ अंदाज अपना अपना और भारत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होंने सलमान की दरियादिली के बारे में बात की। इंडिया टुडे डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में शहजाद ने सलमान की हाल की फिल्मों की असफलता पर बात की और बताया कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है।

शहजाद खान ने क्या कहा

शहजाद ने सलमान को अपना “पुराना दोस्त” कहा और उन लोगों को जवाब दिया जो सलमान की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्हें लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,“ये सब बेकार की बातें हैं। हां, उनकी कुछ फिल्में नहीं चली हैं, लेकिन सलमान कभी खत्म नहीं हो सकते। जब तक ऊपर वाला नहीं बुलाएगा, वो काम करते रहेंगे। उनका कोई दूसरा नहीं हो सकता। टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा। उनकी आने वाली फिल्में हिट होंगी। जो लोग यूट्यूब पर उनके खिलाफ बोलकर अपने चैनल चला रहे हैं, उन्हें सीरियस लेने की जरूरत नहीं है।”

---विज्ञापन---

इसके बाद उन्होंने कहा,“उनकी फिल्में इसलिए नहीं चल पातीं क्योंकि वह अपने उन दोस्तों को मौका देते हैं जिनके पास काम नहीं होता। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर को उन्होंने सिकंदर फिल्म में काम दिया, क्योंकि उसने कहा था, ‘भाई, मेरे पास काम नहीं है।’ सलमान ने बस इतना कहा, ‘फिल्म कर ले।’ वो ऐसे इंसान हैं जो बिना किसी स्वार्थ के मदद करते हैं। उन्हें इसके बदले में कुछ नहीं चाहिए होता। वो मानते हैं कि सब कुछ ऊपर वाला देता है। उन्होंने कभी लालच में कुछ नहीं किया।”

सलमान खान की हालिया और आने वाली फिल्में

Sacnilk के अनुसार 2023 में आई सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और सिर्फ ₹184.6 करोड़ की कमाई कर पाई। इसी साल उनकी दूसरी बड़ी फिल्म टाइगर 3 भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और ₹464 करोड़ की कमाई के साथ सिमट गई। हाल ही में उन्होंने ए.आर. मुरुगदोस की फिल्म सिकंदर से वापसी की, लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई और ₹184.6 करोड़ ही कमा सकी।

---विज्ञापन---

अब सलमान की दो नई फिल्में आने वाली हैं। सिकंदर के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक एक्शन फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करने वाले हैं। इसके अलावा, साजिद नाडियाडवाला की किक 2 भी उनकी अगली फिल्म होगी।

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण को कैसे मिली थी ‘Om Shanti Om’ ? एक्ट्रेस ने किया रिवील

First published on: May 03, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें