Salman Khan Visit Delhi High Court: बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारों के बाद अब सलमान खान भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. वहीं सलमान खान ने भी बाकी सेलेब्स की तरह ही पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट में याचिका दायर कराई है. सलमान खान की इस याचिका पर आज यानी 11 दिसंबर को गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान पर्सनैलिटी को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
सलमान खान ने दर्ज की याचिका
सलमान खान ने कोर्ट में जो याचिका दायर कराई है उसमें उन्होंने एआई के जरिए सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का दावा किया गया है. याचिका में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस बदलते दौर में उनकी इमेज, आवाज, शक्ल, डायलॉग्स और उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी पर्सनैलिटी पर असर पड़ रहा है. इससे सोशल मीडिया पर उनकी इमेज खराब हो रही है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 खत्म, अब ये 5 अपकमिंग शोज ओटीटी पर होंगे स्ट्रीम, जानिए कब और कहां देखें?
ये सेलेब्स भी उठा चुके मुद्दा
बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि दिल्ली हाईकोर्ट में इस तरीके का मुद्दा उठा हो. सलमान खान से पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे इस मुद्दे को कोर्ट में उठा चुके हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर डीपफेक और एआई की मदद से कुछ लोग सेलिब्रिटिज्स का नाम बदनाम कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज किसी दूसरे के साथ जोड़ी जा रही है, जिससे इमेज खराब हो रही है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट भी सेलेब्स की इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उनके पक्ष में फैसला ले चुका है. अब सलमान खान की याचिका की बारी है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को यादकर नहीं थमे सलमान खान के आंसू, नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए भाईजान
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शूटिंग में बिजी थी. इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2020 में हुए गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की वॉर की कहानी है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. इसके साथ ही एक्टर को आखिरी बार ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं.










