---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karanveer Mehra पर जब-जब हुए पर्सनल अटैक, Salman Khan ने भी नहीं बक्शा

Karan Veer Mehra: करण वीर मेहरा को बिग बॉस में अपने बिखरों रिश्तों की वजह से हर दिन बातें सुननी पड़ रही हैं। करण को शो में नीचा दिखाने के लिए उन पर पर्सनल अटैक हो रहे हैं और इसका सबूत हमारे पास है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 3, 2024 19:01
Karan Veer Mehra
Karan Veer Mehra

Karan Veer Mehra: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) करण वीर मेहरा के ही इर्द-गिर्द चल रहा है। वो कुछ करते हैं तो भी बवाल होता है और अगर चुप रहते हैं तो भी ताने पड़ते हैं। इस शो में करण वीर मेहरा मंदिर का घंटा बन गए हैं जिसे कोई भी आकर बजा जाता है। करण शो में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की जली-कटी बातें भी सुनते हैं। ये तो कुछ भी नहीं, उन पर जो लगातार पर्सनल अटैक्स हो रहे हैं वो उनके फैंस को काफी निराश कर रहे हैं।

करण वीर मेहरा पर जमकर हुए पर्सनल अटैक

अक्सर नेशनल टीवी पर करण वीर मेहरा की शादियां टूटने का मजाक उड़ाया जाता है। एक बार तो वीकेंड का वार एपिसोड में सबके सामने सलमान खान ने वल्गर जोक मारते हुए करण मेहरा की 2 शादियां टूटने का कारण बताया था और सभी उनकी बातों पर पेट पकड़कर हंसते हुए नजर आए थे। हालांकि, करण के चेहरे पर साफ दिख रहा था कि उन्हें सलमान की बात पसंद नहीं आई, लेकिन उन्होंने इसका एहसास किसी को होने नहीं दिया। उन्होंने सलमान के जोक को स्पोर्टिंगली लिया और खुद भी हंसे।

---विज्ञापन---

शादियां टूटने पर करण की उड़ी खिल्ली

सलमान के अलावा अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) भी उनके रिश्तों का मजाक बना चुके हैं। अविनाश अक्सर करण से सवाल करते दिखते हैं कि ‘समझ आते हैं रिश्ते?’ फिर वो मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- ‘ओह सॉरी रिश्तों से तो बहुत कुछ याद आ जाता होगा है ना?’ बाकी कंटेस्टेंट्स भी वक्त-वक्त पर करण की शादी टूटने पर उन्हें ताना मार चुके हैं। हाल ही में करण वीर मेहरा को जब शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से धोखा मिला था तो एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल उठ गए थे।

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स के निकनेम? कोई ‘पलटू’ तो कोई बना ‘मिट्टी का तेल’

सलमान खान ने भी करण के तलाक को बनाया मजाक

फॉर ग्रांटेड लिए जाने पर करण ने जब शिल्पा को कुछ नहीं कहा तो सलमान ने एक बार फिर शो में उनकी पर्सनल लाइफ का जिक्र छेड़ दिया। इसके बाद करण के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। करण का पास्ट इस शो में बार-बार सबके सामने लाया जा रहा है और उन्हें दोषी दिखाने और गलत साबित करने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन करण किसी को भी इस मामले पर जवाब नहीं दे पा रहे। उन्हें बस यही कहते हुए सुना गया है कि वो छोड़े गए हैं और उन्होंने अभी तक किसी को भी नहीं छोड़ा है। उनके मुंह से ऐसी बात सुनकर फैंस के दिल भी टूट गए हैं।

First published on: Dec 03, 2024 07:00 PM

संबंधित खबरें