Salman Khan on Aishwarya-Abhishek Marriage: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर खबरों के बाजार कई तरह की खबरें जोरों पर हैं। एक तरफ एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर तो दूसरी ओर ‘बिग बॉस 18’ को लेकर। इसके अलावा सलमान अपनी बीती लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट चुरा रहे हैं। एक वक्त था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव लाइफ के किस्से भी चरम पर हुआ करते थे। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते पर बात नहीं की। सलमान अपनी लाइफ में आज भी सिंगल हैं और ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की है। दोनों की शादी के बाद एक बार सलमान खान ने भी इस पर बात की थी। आइए जानते हैं कि भाईजान ने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर क्या बोला था?
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर बोले थे सलमान खान
एक बार सलमान खान ‘आप की अदालत’ शो में आए थे। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर बात करते हुए कहा था कि मैं इस पर क्या ही कहूं। मैं इस चीज पर विश्वास करता हूं कि आपकी पर्सनल लाइफ आपकी अपनी पर्सनल है। अगर मैं इसे डिफेंड भी करना चाहूं, तो सर कहीं ना कहीं, कोई ना कोई आपकी लाइफ का हिस्सा होता है और इससे इनकार कर रहे होंगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मैं बहुत खुश हूं- सलमान खान
सलमान ने आगे बात करते हुए सबसे अच्छी बात चुप रहना होती है। इतने साल बीत गए हैं और वो किसी की वाइफ है और उनकी शादी एक बड़े परिवार में हुई है। मैं बहुत खुश हूं कि उसने अभिषेक से शादी की है। मुझे ऐसा लगता है कि अभिषेक एक बेहतरीन इंसान हैं। आप नहीं चाहेंगे कि एक बार आपकी दोस्ती खत्म हो जाए, तो वह व्यक्ति आपके बिना दुखी रहे। आप चाहते हैं कि वह व्यक्ति आपके बिना वाकई बहुत खुश रहे। आपके सिर पर कोई बोझ ना हो।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव की चर्चा
गौरतलब है कि सलमान खान का ये बयान तब चर्चा में आया है, जब फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव की चर्चा हो रही है। दरअसल, बीते कुछ टाइम से लगातार ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें आ रही हैं, लेकिन हर बार ये झूठी ही निकलती हैं। अंबानी की शादी से लेकर पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या का अकेले जाना इन अफवाहों को हवा दे गया और गॉसिप टाउन में फिर से दोनों के अलग होने की बातें होने लगी, लेकिन ये अफवाहें कभी सच निकलती और कपल भी इन झूठी अफवाहों पर कोई रिएक्ट नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Remo D’Souza ने खटखटाया SC का दरवाजा, नोटिस जारी, जानें पूरा मामला