---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कितनी है Salman Khan की नेटवर्थ? कभी 75 रुपये थी भाईजान की सैलरी; आज एक फिल्म के लेते हैं 100 करोड़

Salman Khan Net Worth: सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं. कभी एक्टर की सैलरी 75 रुपये थी आज फिल्म स्टार एक फिल्म के 100 करोड़ रुपये लेते हैं. चलिए आपको भी बताते हैं सलमान खान की इनकम कितनी है?

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 27, 2025 10:16
Salman Khan Networth, salman khan 60th birthday
सलमान खान की नेटवर्थ सुन लगेगा झटका!

Salman Khan Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 1 या 2 नहीं, बल्कि कई 100 करोड़ी फिल्में दे चुके हैं. एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस के दिलों पर छाने वाले सलमान खान आज करोड़ों की दौलत के अकेले मालिक हैं. फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ कई बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं. एक समय था जब एक्टर की सैलरी 75 रुपये होती थी, वहीं आज ये सितारा बॉलीवुड में सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. चलिए आपको भी बताते हैं सलमान खान की नेटवर्थ कितनी है?

75 रुपये थी पहली सैलरी

सलमान खान 37 साल से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. भारत के साथ-साथ एक्टर की फैन फॉलोइंग विदेशों में भी काफी बड़ी है. अपनी फिल्मों का जादू सलमान खान ने भारत की जनता के साथ-साथ विदेशी फैंस पर भी चलाया हुआ है. वहीं सलमान खान एक ऐसे सितारे हैं जो भारत की संस्कृति को अपनी फिल्मों में भी फॉलो करते दिखते हैं. एक्टर ने अपने 37 साल के करियर में आज तक फिल्मों में कभी किसिंग सीन तक नहीं दिया है. ये ही कारण है कि यंग जेनरेशन के साथ-साथ पुरानी जनरेशन भी भाईजान की फैन है. सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी और उनकी पहली सैलरी 75 रुपये थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan इन 5 हसीनाओं को कर चुके डेट! फिर भी 60 की उम्र में आज भी सिंगल हैं भाईजान

कितनी है नेटवर्थ?

सलमान खान की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर की नेटवर्थ करोड़ों नहीं बल्कि अरबों में हैं. बॉलीवुड के ‘दबंग’ की नेटवर्थ 2,900 करोड़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर एक फिल्म के 100 करोड़ रुपये लेते हैं. फिल्मों के साथ-साथ एक्टर टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रियल एस्टेट और बिजनेस से कमाई करते हैं. एक्टर ने साल 2012 में अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन की शुरुआत की थी और इसकी कीमत 235 करोड़ रुपये है. वहीं इसके साथ ही एक्टर का पनवेल में 150 एकड़ की संपत्ति है और एक फार्म हाउस भी है. ये ही नहीं मुंबई, दुबई और गोराई जैसी जगह भी एक्टर की करोड़ों की संपत्ति है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान खान के 60वें बर्थडे की तैयारी शुरू, एक दिन पहले पेंटर बने भाईजान; जानिए कहां होगी पार्टी

हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में

भाईजान अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में ऐसी दे चुके हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस लिस्ट में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर 3’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘भारत’, ‘किक’, ‘एक था टाइगर’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्में हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ ने 922 करोड़, ‘सुल्तान’ ने 627 करोड़, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 558 करोड़, ‘टाइगर 3’ ने 464 करोड़, ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 405 करोड़, ‘भारत’ ने 321 करोड़, ‘एक था टाइगर’ ने 320 करोड़, ‘बॉडीगार्ड’ ने 230 करोड़ और ‘दबंग’ ने 215 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. 

First published on: Dec 27, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.