सलमान खान, गोविंदा, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता की फिल्म पार्टनर साल 2017 की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक रही। इसमें सुपरहिट गाने, शानदार एक्टिंग और सलमान-गोविंदा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।
आलोक उपाध्याय का बड़ा खुलासा
कई सालों बाद फिल्म के लेखक आलोक उपाध्याय ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं, खासकर एक्टर्स की फीस को लेकर।आलोक ने बताया कि सलमान खान और गोविंदा को मिलाकर फिल्म के लिए कुल ₹15 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। हालांकि, उन्होंने साफ नहीं किया कि किसे कितनी राशि मिली, लेकिन इशारा किया कि एक को ₹10 करोड़ और दूसरे को ₹5 करोड़ मिले।
उन्होंने बताया कि जब फिल्म का फेमस गाना ‘सोनी दे नखरे’ शूट हो रहा था, तब डायरेक्टर डेविड धवन ने सेट पर एक खास बात कही। दरअसल, कोरियोग्राफर ने गाने के लिए लंबे-लंबे शॉट्स बनाए थे जिनमें सेट की सजावट जैसे गमले, फूल और झाड़ू को ज्यादा दिखाया जा रहा था। डेविड धवन इससे नाराज थे और उन्होंने कहा,”तू ₹50 का गमला, ₹300 की झाड़ू और डेकोरेशन दिखा रहा है, इससे फिल्म नहीं चलेगी। ये जो ₹15 करोड़ के दो स्टार खड़े हैं, उन पर क्लोज शॉट ले।” आलोक ने एक और मजेदार बात शेयर की। उन्होंने बताया कि डेविड धवन ने उनसे कहा था,”एक एक्टर ₹10 करोड़ ले रहा है, दूसरा ₹5 करोड़ और हम उनकी सिर्फ टांगें दिखा रहे हैं, इसका क्या मतलब है?”
फिल्म की कहानी क्या थी?
फिल्म पार्टनर की कहानी एक लव गुरु प्रेम यानी सलमान खान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने क्लाइंट भास्कर यानी गोविंदा को उसकी प्रेमिका प्रिया यानी कैटरीना कैफ को इंप्रेस करने में मदद करता है। इसी बीच प्रेम खुद नाइना यानी लारा दत्ता नाम की एक विधवा मां से प्यार करने लगता है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने पसंद किया। खासकर गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग और फिल्म के मजेदार पल लोगों को खूब पसंद आए। फिल्म ने दुनियाभर में ₹99.66 करोड़ की कमाई की और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई।