सिनेमा के जगत के तीन खान्स सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान देश के सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी मौजूदगी अक्सर फैंस का दिल जीत लेती है. ऐसे में अगर तीनों खान्स एक फ्रेम में नजर आ जाएं तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. चर्चा जोरों पर होने लगती है कि ये तीनों साथ में कोई फिल्म कर रहे हैं. लेकिन, फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन, फैंस को उस पर का इंतजार जरूर है जब तीनों पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब ये फिल्म में तो नहीं लेकिन एक इवेंट में जरूर साथ दिखे हैं और इस दौरान उन्हें मजेदार बातें करते हुए भी देखा गया.
दरअसल, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने हाल ही में रियाद में जॉय फोरम 2025 में शिरकत की थी. इस दौरान तीनों को शानदार लुक में देखा गया. इसी बीच एक्टर्स ने अपने स्ट्रगल को लेकर बातें भी की. इस मौके पर सलमान खान ने शाहरुख खान के बारे में और उनके स्ट्रगल पर बात की कि कैसे उन्होंने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आकर से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और बड़ा सम्मान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: सिर पर मुकुट, ढेर सारे सोने के गहने, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया ‘जटाधारा’ में कैसे बनीं धन पिशाचिनी
सलमान की बात पर शाहरुख खान का जवाब
रियाद के जॉय फोरम में सलमान खान ने शाहरुख खान के लिए अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘आमिर फिल्मी परिवार से आते हैं, मैं भी वहीं से आता हूं. लेकिन इस शख्स के साथ ऐसा नहीं था. ये दिल्ली से आए और बहुत संघर्ष किया.’ इसी बीच शाहरुख ने उन्हें रोका और कहा, ‘सलमान, क्या मैं बीच में बोल सकता हूं, माफ करना. मैं भी फिल्मी परिवार से आता हूं. सलमान का परिवार भी मेरा परिवार है.’
यह भी पढ़ें: TV TRP Report: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू 2’ और ‘अनुपमा’ में कड़ी टक्कर, जानें टॉप 10 में कौन-कौन?
स्टारडम पर भी बोले शाहरुख खान
इसके साथ ही शाहरुख खान ने स्टारडम पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि जिस स्तर का स्टारडम सलमान, आमिर ने देखा और उसे उन्हें भी देखने का सौभाग्य मिला है. उनका मानना है कि ये एक्टर्स को विनम्र बनाता है. दर्शक ही शक्तिशाली बनाते हैं. वो इतना प्यार देते हैं इसलिए विनम्रता हमेशा बनी रहती है. किंग खान कहते हैं कि वह दर्शकों की सेवा में हैं और वह मानते हैं कि इसे वास्तव में सुनिश्चित करने की जरूरत है कि दर्शकों का मनोरंजन हो. इस पर सलमान खान ने भी कहा कि जब दर्शक थिएटर से बाहर निकलें तो उनको एक बेहतर इंसान महसूस होना चाहिए. उसके मन में कुछ बनने की ख्वाहिश होनी चाहिए.
तीनों खान्स का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर तीनों खान्स के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गालवान’ को लेकर चर्चा में हैं. इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. वहीं, कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी चर्चाएं हैं. वहीं, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं. आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था. इसके बाद अभी उन्होंने अगली रिलीज का ऐलान नहीं किया है.