Salman Khan Battle Of Galwan Movie: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 27 दिसंबर को एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. फैंस के बीच सलमान खान के बर्थडे को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसी बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर की डेट सामने आ गई है. इसके साथ ही जल्द ही फिल्म के नए पोस्टर को भी रिलीज किया जाने वाला है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म का टीजर किस दिन फैंस के बीच रिलीज किया जा रहा है?
कब रिलीज होगा टीजर?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ‘बैटल ऑफ गलवान’ की टीम काफी समय से टीजर पर काम कर रही थी. अब फिल्म के टीजर को रिलीज करने की भी तैयारी शुरू हो गई है. सलमान खान के 60वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को फिल्म के टीजर को रिलीज किया जा सकता है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ ये टीजर को ऑडियंस को फिल्म की कहानी से रूबरू कराएगा और इसमें सलमान खान के लुक को भी फैंस के बीच उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Kick 2 में होगी इस Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की एंट्री! Salman Khan की फिल्म का विलेन कौन?
पोस्टर्स के रिलीज होने की भी तैयारी
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक टीजर से पहले फिल्म के मेकर्स 2 पोस्टर्स को रिलीज करने की तैयारी में हैं. ये पोस्टर 25 दिसंबर या फिर 26 दिसंबर को रिलीज हो सकते हैं, जिसके बाद ही फिल्म के ऑफिशियल टीजर को रिलीज किया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई इस खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. फैंस सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय-अमिताभ बच्चन के बाद अब सलमान खान पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, किस मुद्दे पर उठाई आवाज?
सलमान खान ने फ्लॉन्ट किया नया लुक
वहीं हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम करते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में सलमान खान अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान की फिटनेस देख फैंस भी उनके दीवाने हो गए. वहीं अपने 60वें जन्मदिन के लिए एक्टर ने अपना नया लुक अपनाया है, जिसे इंस्टाग्राम पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. सलमान खान ने अपने नए लुक में फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘काश में 60 में भी ऐसा ही दिखूं.’









