---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan की हीरोइन ने छोड़ी इंडस्ट्री, अब चिकन बेचती हैं ये हसीना

Perizaad Zorabian: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़ चिकन बेचना शुरू किया और वो आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 15, 2025 00:09
Perizaad Zorabian
Perizaad Zorabian. image credit- instagram

Perizaad Zorabian: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपना नाम कमाने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिर चाहे वो कोई पर्सनल रिजन हो या फिर कुछ और। आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़ चिकन बेचना शुरू किया और वो आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस?

किस एक्ट्रेस के बारे में हो रही बात?

दरअसल, हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की हीरोइन परीजाद जोराबियन हैं। परीजाद जोराबियन भले ही आज इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी वैसी ही है। परीजाद ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस टीवी के पॉपुलर सीरियल कैप्टन व्योम (1998) में शक्ति के रोल में मशहूर हुई थीं।

---विज्ञापन---

पॉपुलर शो ‘श्श्श्श कोई है’

इसके अलावा उन्होंने टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘श्श्श्श कोई है’ में अपर्णा का भी रोल अदा किया था। टीवी के बाद साल 2001 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म ‘बॉलीवुड कॉलिंग’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके अलावा अगर एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सलाम ए इश्क’ में काम किया है।

---विज्ञापन---

पैक्ड फूड ब्रांड चलाती हैं एक्ट्रेस

साथ ही उन्होंने ‘जॉगर्स पार्क’, ‘जस्ट मैरिड’, ‘एक अजनबी’, ‘वाई एम आई- यह मेरा इंडिया’, ‘मुंबई मैटिनी’, ‘मॉर्निंग रागा’ और ‘धूम’ में काम किया है। परीजाद को आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘कभी अप कभी डाउन’ में देखा गया था। अब एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस ‘जोराबियन’ नाम से एक पैक्ड फूड ब्रांड चलाती हैं, जिसमें पैक्ड चिकन बेचा जाता है।

फैमिली के साथ समय बिताती हैं परीजाद

इसके अलावा अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो परीजाद ने साल 2006 में कंस्ट्रक्शन टाइकून बोमन रुस्तम ईरानी से शादी की थी। इस शादी से उन्हें बेटी और बेटा हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी फैमिली के साथ समय बिताती नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें- India Vs Pakistan: ‘मैं जिंदा हूं…’, Poonam Pandey ने अब फिर क्यों कही ये बात? वीडियो वायरल

First published on: Sep 15, 2025 12:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.