---विज्ञापन---

पाकिस्तान में जन्मी, लंदन में पली-बढ़ी, 4 बार हुआ इश्क, फिर भी ताउम्र रही सच्चे प्यार की तलाश

Salma Agha Birthday: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी बिलोरी आंखों से फैंस का दिल चुराया। लेकिन जब खुद के दिल की बात आई तो एक बार नहीं बल्कि 4 बार टूटा। आप भी नाम जानना चाहते हैं तो जल्दी से खबर पढ़ लें...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Oct 25, 2024 09:25
Share :
Salma Agha

Salma Agha Birthday: 80 के दशक में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस थीं जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती को देख फैंस आहें भरते थे। उनकी फिल्में तो सुपरहिट थी वहीं इसके अलावा गाने भी लोगों के दिलों में राज करते थे। तरसती हैं दीदार को मेरी आंखें हो या फिर मेरा नाम सलमा हर एक गाना आज भी कई लोग गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं। एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत थी कि जो भी उन्हें एक बार देख लेता तो नजरें फेर ही नहीं पाता था। हम बात कर रहे हैं सलमा आगा (Salma Agha) की जो अपनी  प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहती थीं। आज वेटरन एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर सबसे पहले उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं। इसके बाद उनकी लाइफ के बारे में भी जान लेते हैं।

पाकिस्तान में हुआ जन्म

सलमा आगा का जन्म  25 अक्टूबर साल 1956 को पाकिस्तान में हुआ था। वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस बेशक पैदा कराची में हुई लेकिन पली-बढ़ी लंदन में। उनके पास ब्रिटिश नागरिक भी थी लेकिन बाद में उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली। भारतीय फिल्मों में भी एक्ट्रेस का अपना अलग की दबदबा रहा (Salma Agha life story and personal struggles) है। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Annu Kapoor का ‘चक दे इंडिया’ पर शॉकिंग बयान, ‘कोच नेगी’ को ‘कबीर खान’ बनाना पंडितों का मजाक

---विज्ञापन---

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

चांदी जैसा रंग सोने जैसे बाल और बिलौरी आंखे। आपने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कितनी खूबसूरत होंगी। दरअसल सलमा एक समय में ऐसी ही थीं कि जो भी देखता बस देखता ही रह जाता। उन्होंने फिल्म ‘निकाह’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू (Salma Agha Pakistani actress Bollywood debut) किया था। सलमा ने इस फिल्म में नीलोफर का रोल अदा किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

4 बार हुआ इश्क लेकिन नहीं मिला सच्चा प्यार

सलमा आगा की नीली सी आंखें देख हर कोई उसमें डूब जाता था। तभी तो उन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार इश्क हुआ। किस्मत देखो कि वो सच्चा प्यार नहीं पा सकीं। उन्होंने पहली शादी अमेरिका के बिजनेसमैन महमूद सिप्रा से की लेकिन दो साल बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी डायरेक्टर जावेद शेख से निकाह किया। साल 2010 में उनका भी तलाक हो गया। सलमा ने तीसरी शादी रहमत खान से की और चौथी शादी मंज़र शाह से की। लेकिन अभी भी वो मुंबई में अकेली ही रहती हैं।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss ने बदला खेल, अब ये दो चलाएंगे जेल! अविनाश-आफरीन से छिनी पावर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Oct 25, 2024 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें