Salim Khan Birthday Special: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. सलीम खान को फिल्म इंडस्ट्री का दिग्गज लेखक माना जाता है. ‘शोले’ और ‘डॉन’ जैसी 24 ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखने वाले सलीम खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. सलीम खान ने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट ही लिखी हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की है. 59 साल पहले एक फिल्म ऐसी आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म में सलीम खान के साथ शम्मी कपूर नजर आए थे. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं.
एक्टिंग करियर
सलीम खान ने स्क्रिप्ट राइटिंग के साथ-साथ डेढ़ दर्जन फिल्मों में एक्टिंग भी की है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में की थी. इस साल आई ‘बारात’ फिल्म में सलीम खान ने छोटा सा रोल किया था. वहीं इसके बाद जितनी भी फिल्में उन्हें ऑफर हुईं उन्हें छोटे-मोटे रोल ही मिल पाए. वहीं 6 साल की स्ट्रगल के बाद सलीम खान का टर्निंग पॉइंट आया और उन्हें ‘तीसरी मंजिल’ फिल्म ऑफर हुई. इस फिल्म में सलीम खान के साथ शम्मी कपूर भी थे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की TRP गिरने के 5 कारण, क्यों Salman Khan के होने पर भी रैंकिग कमजोर?

फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
शम्मी कपूर के साथ आई इस फिल्म ने सलीम खान की किस्मत को चमका दिया था. फिल्म में उन्होंने शम्मी कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म में भी उनकी स्क्रीन टाइमिंग कम थी लेकिन जब भी वो स्क्रीन पर नजर आए उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता लिया. शम्मी कपूर और सलीम खान की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि ‘तीसरी मंजिल’ फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के पिता सलीम से कैसे बने ‘शंकर’? दिलचस्प है किस्सा
हेलेन से प्यार का इजहार
‘तीसरी मंजिल’ फिल्म को देव आनंद के भाई विजय आनंद ने डायरेक्ट किया था. वहीं इस फिल्म में सलीम खान और शम्मी कपूर के साथ-साथ हेलेन भी नजर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी फिल्म से हेलेन और सलीम खान की नजदीकियां बढ़ती दिखाई दी थी. बाद में दोनों को प्यार हो गया और शादीशुदा होते हुए भी सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी कर ली और उन्हें दूसरी पत्नी का दर्जा दिया. आज भी खान परिवार में हेलेन का उतना ही सम्मान होता है जितना सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान का होता है.










