Saiyaara X Review: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ में अनीत पड्डा नजर आई हैं। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की ‘आशिकी’ के बाद ‘सैयारा’ के जरिए मोहित सूरी ने फिर से दर्शकाें को इम्प्रेस करने की कोशिश की है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने ‘सैयारा’ को लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। आइए देखते हैं रिएक्शन…
‘सैयारा’ को देखने के बाद दर्शकों ने दिए रिएक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट लव स्टोरी फिल्म 2025 #Saiyaara फर्स्ट डे ब्रेक ऑल लव स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।’
Best Love story movie 2025 #Saiyaara ❤️ Day 1 Break All Love story movie Box office collection pic.twitter.com/DWeiu4UK4w
— ᴹᴿメᎪɴsн (@ANSH_X_VIRAT18) July 18, 2025
---विज्ञापन---
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज #Saiyaara देख रहे हैं! रोमांस, ड्रामा और मोहित सूरी का जादू। चलिए शुरू करते हैं! एक्साइटेड हूं @मोहित11481 @yrf.’
Watching #Saiyaara Today! Romance, drama, and Mohit Suri’s magic. Let’s go!
Excited 🔥 @mohit11481 @yrf— osaf_11 (@osaf07) July 18, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं हर शुक्रवार को फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाली फिल्में देखता हूं। इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। #Saiyaara के लिए एक्साइटमेंट वाकई में है।’
I watch movies first day first show every Friday. Never seen such a huge crowd. The buzz for #Saiyaara is real pic.twitter.com/P8QjL6PVkN
— Agnivo Niyogi (অগ্নিভ নিয়োগী) (@Aagan86) July 18, 2025
चौथे यूजर ने लिखा, ‘यह ऑफिशियली पर सैयारा का दिन है!!!! अहान, अनीत और मोहित, आपने जो बनाया है उसके लिए मैं बहुत तैयार हूं, दिल तोड़ने वाली प्रेम कहानियों में कुछ ऐसा होता है जो आपके साथ रहता है और मुझे पता है कि यह क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक टिकने वाला है।’
it’s officially saiyaara day!!!! 🌸
ahaan aneet and mohit i’m so ready for what you’ve made there’s something about heartbreaking love stories that stays with you and i just know this one’s going to linger long after the credits roll 🕊️ pic.twitter.com/CZsAOgA8zW— ً. (@JangleeJawaani) July 17, 2025
यह भी पढ़ें: Saiyaara 1st Day Prediction: क्या डेब्यू फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाएंगे Ahaan Panday? देखें प्रिडिक्शन
फिल्म सैयारा के बारे में
मोहित सूरी की डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी जेन जेड को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो दो पैशनेट लवर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इस कहानी में लव, इमोशन, हार्ट ब्रेकिंग और ड्रामा भर-भरकर है। वहीं मोहित सूरी ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ फिल्म को बनाया है, जिसके गाने आपके दिल को छू जाएंगे।