---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Saiyaara के लीड Ahaan और Aneet? जिन्होंने डेब्यू फिल्म से बॉक्स ऑफिस के तोड़े रिकॉर्ड

Saiyaara Actors Ahaan Panday-Aneet Padda: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लीड स्टार्स कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 23, 2025 12:29
Saiyaara Actors Ahaan Panday-Aneet Padda
सैयारा के लीड स्टार्स कौन हैं। Photo Credit- Instagram

Saiyaara Actors Ahaan Panday-Aneet Padda: बॉलीवुड में हर साल किसी न किसी स्टार किड्स का डेब्यू होता है। इस साल 2025 में अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ फिल्म में अनीत पड्डा नजर आई हैं। ये बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी डेब्यू फिल्म है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट के साथ 20 करोड़ की मोटी कमाई की है। यही नहीं इसने डेब्यू फिल्मों का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। आइए जानते हैं कि ये कारनामा कर दिखाने वाले फिल्म ‘सैयारा’ फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा कौन हैं?

बॉलीवुड के नए एक्टर कौन हैं अहान पांडे?

अहान पांडे बॉलीवुड के फेमस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे और अलाना पांडे के छोटे भाई हैं। इसके अलावा वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं। अहान की मां डीन पांडे फेमस हेल्थ स्पेशलिस्ट और राइटर हैं। अहान पांडे भी अपने चाचा और बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में करियर बनाने निकल पड़े हैं।

---विज्ञापन---

दिलचस्प बात ये है कि उनकी डेब्यू फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हो गई है, जिसके बाद से लोगों की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ गई हैं। बता दें कि अहान पांडे मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद आर्ट्स, फिल्म और टीवी निर्माण में विशेषज्ञता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: Saiyaara ने तोड़ा डेब्यू फिल्मों का ऑल टाइम रिकॉर्ड, Raid 2 को पहले ही दिन चटाई धूल

कौन हैं अहान पांडे की एक्ट्रेस अनीत पड्डा?

फिल्म ‘सैयारा’ में नजर आ रहीं अनीत पड्डा पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं, जिनका जन्म अक्टूबर 2002 में हुआ है। अनीत को फिल्मी लाइन में आने का शौक रहा है। इसलिए कॉलेज टाइम से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। अनीत कई एड्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अनीत पड्डा को अपनी पहली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ मिली जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। काजोल की इस फिल्म में उन्हें छोटे से रोल में देखा गया था।

इसके बाद अनीत पड्डा को प्राइम वीडियो के शो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में देखा गया। अब वह फिल्म ‘सैयारा’ में नजर आई हैं। ये बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म है, जिसे खासतौर पर जेन जेड का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म कल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

First published on: Jul 19, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें