---विज्ञापन---

Saif Ali Khan हमला मामले में नया मोड़, पुलिस को एक लड़की की तलाश, छपरा जाने की वजह क्या?

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस की जांच अभी भी चल रही है और इस केस में हर रोज नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मामले की जांच करते हुए अब पुलिस छपरा पहुंची है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 27, 2025 16:39
Share :
Saif Ali Khan Knife Attack Case
Saif Ali Khan Knife Attack Case

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को उनके घर में हमला हुआ था। इस हमले में बदमाश ने सैफ पर चाकू से वार किया और सैफ घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। इस केस में हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब केस में नया मोड़ आया है और एक लड़की का भी जिक्र किया जा रहा है।

पुलिस कर रही जांच

दरअसल, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस इस केस की गहनता से जांच कर रही हैं। केस में जांच अधिकारी भी बदला जा चुका है। मुंबई पुलिस नादिया में सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल द्वारा यूज किए गए सिम कार्ड की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में छपरा पहुंची है। पुलिस शरीफुल के साथियों और एक लड़की की तलाश में रविवार रात को छपरा थाना के बोरा अंदुलिया इलाके में गई और जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

पिता जहांगीर शेख के नाम है सिम

पुलिस इलाके में लोगों को शरीफुल के साथियों की फोटो दिखाकर पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि आरोपी शरीफुल से पुलिस को जो सिम मिला है वो खुकुमनी और पिता जहांगीर शेख के नाम है। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की थी, तो इसके बारे में पता लगा था। गौरतलब है कि ये मामला इस वक्त सुर्खियों में है और हर किसी पर इसकी नजरें टिकी हुई है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सैफ की सुरक्षा बढ़ी

हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान अपने घर से बाहर भी देखे गए, लेकिन इस दौरान सैफ के साथ पुलिसकर्मी भी नजर आए, जो एक्टर की सिक्योरिटी के लिए हैं। बता दें कि इस हमले के बाद से ही सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके घर की सिक्योरिटी भी टाइट की गई है। इस मामले में हो रहे नए-नए खुलासों की वजह से ये गुत्थी और भी उलझती जा रही है।

मामले में आगे क्या होगा?

पुलिस इस केस की हर एक कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। देखने वाली बात होगी कि अब मामले में नया क्या सामने आता है? क्योंकि इस केस में कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। अब आगे क्या होगा? इसका पता टाइम के साथ ही मिलेगा?

यह भी पढ़ें- बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई? Rakhi Sawant को किसने भेजा शादी का प्रपोजल, इंटरनेट पर मांगा जवाब

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 27, 2025 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें