Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है। इस केस को पुलिस जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है ये उतना ही उलझता जा रहा है। आए दिन इसमें कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल जाता है। अब फिर से केस में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जिस महिला की तलाश कर रही थी उसे मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
दरअसल, सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस एक महिला की तलाश में छपरा गई। इसके अलावा पुलिस आरोपी शरीफुल से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में है। इस बीच अब पुलिस ने मामले में खुकुमनी शेख नाम की महिला को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस महिला को नदिया के छपरा से अरेस्ट किया है।
खुकुमनी जहांगीर शेख के नाम सिम
जानकारी की मानें तो खुकुमनी जहांगीर शेख को लेकर कहा जा रहा है कि वो सैफ पर हुए हमले से जुड़ी हुई है। हालांकि, अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। बता दें कि पुलिस सैफ के हमलावर शरीफुल द्वारा यूज किए गए सिम कार्ड की जांच कर रही है और जांच में पता लगा कि आरोपी ने जिस सिम को यूज किया वो खुकुमनी और पिता जहांगीर शेख के नाम है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सैफ की सुरक्षा बढ़ाई गई
गौरतलब है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान हाल ही में अपने घर से बाहर निकले थे। इस दौरान सैफ के साथ उनकी वाइफ करीना कपूर को भी देखा गया। हालांकि, सैफ सुरक्षा के बीच नजर आए थे। जी हां, हमले के बाद सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी सुरक्षा में दो पुलिस कांस्टेबल लगाए गए हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी भी देखे गए।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान जब सैफ को पता लगा तो एक्टर ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की और इसी दौरान बदमाश ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सैफ घायल हो गए। इसके बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सर्जरी के बाद सैफ को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और अब वो रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि इस केस में अभी भी पुलिस की जांच चल रही है और मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Indian Idol 3 का विनर बना खूंखार विलेन, Paatal Lok 2 में इस एक्स Cop को पहचाना क्या?