---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saif Ali Khan Attack Case में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट, आरोपी के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में एक नया मोड़ आ चुका है। अब मुंबई पुलिस की जांच पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 26, 2025 09:26
Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। ‘मिड डे’ की खबर के मुताबिक राज्य अपराध जांच विभाग यानी CID ने सैफ के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट सैंपल पर नेगेटिव रिपोर्ट दी है। शहजाद को 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश के दौरान हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

शरीफुल को 72 घंटे की लंबी मैनहंट के बाद पकड़ा गया था, जिसमें मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की करीब 40 टीमों ने काम किया था। लेकिन अब जब शरीफुल के खिलाफ अपराध स्थल से 19 फिंगरप्रिंट नमूने लिए गए, तो CID की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि ये फिंगरप्रिंट आरोपी से मेल नहीं खाते हैं।

---विज्ञापन---

आरोपी के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच

इस रिपोर्ट ने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं कि क्या पुलिस ने सही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने दावा किया है कि CCTV फुटेज में जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वो आरोपी से अलग दिखता है, लेकिन पुलिस ने इन दावों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

CID के सूत्रों के अनुसार, शरीफुल के हाथों से लिए गए सभी दस अंगुलियों के प्रिंट CID के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे। रिपोर्ट में ये साफ किया गया कि इन फिंगरप्रिंट्स का किसी भी अपराध स्थल पर मिले प्रिंट्स से मेल नहीं है। ये रिपोर्ट शुक्रवार को CID सुपरिटेंडेंट को पुणे में भेजी गई थी।

मामले की जांच पर उठे सवाल

ये घटनाक्रम सिर्फ जांच पर सवाल नहीं खड़ा करता, बल्कि मुंबई पुलिस के लिए ये एक नई चुनौती भी पेश करता है। अब पुलिस को अपनी जांच को फिर से देखना होगा कि क्या वाकई में पकड़ा गया आरोपी ही हमलावर था। खबरों के मुताबिक शरीफुल को रविवार को ठाणे में पकड़ा गया था। मुंबई पुलिस के ईस्ट रीजन की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। हालांकि, टीम को इस केस से संबंधित सीमित जानकारी थी, क्योंकि ये मामला मुख्य रूप से जोन 9 की टीम द्वारा संभाला जा रहा था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस के हवाले किया गया था, जो जोन 9 के अंतर्गत आता है।

पुलिस का अब तक कोई बयान नहीं

इस बीच बांद्रा पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया और उसकी रिमांड बढ़ाने में सफलता हासिल की। हालांकि पुलिस ने फिंगरप्रिंट्स से जुड़ी हुई किसी रिपोर्ट पर अब तक कुछ टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ये संकेत दिया कि इस मामले में एक और संदिग्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में Mannara Chopra के साथ हादसा, पहले ही एपिसोड में लग गई आग

First published on: Jan 26, 2025 09:26 AM

संबंधित खबरें