---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sai Ketan Rao ने अपकमिंग प्रोजेक्टस पर की बात, OTT को लेकर क्या बोले एक्टर?

साई केतन राव ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। आइए जानते हैं कि साई केतन ने क्या कहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 22, 2025 16:33
Sai Ketan Rao

टीवी के पॉपुलर एक्टर साई केतन राव अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। साई सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी साई के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब साई ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की है। आइए जानते हैं कि साई ने इसको लेकर क्या कहा है?

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बोले साई

दरअसल, हाल ही में साई केतन ने tellymasala से बात की है। इस दौरान अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात की। साई ने कहा कि मुश्किल तो हमेशा रहती है। उन्होंने कहा कि स्ट्रगल तो हर जगह करना है। फिल्म इंडस्ट्री और शूटिंग में हमेशा ही स्ट्रगल होता है। मुझे लगता है कि हर कोई इस स्ट्रगल को फेस करता है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हर किसी के लिए ये स्ट्रगल है।

---विज्ञापन---

साई ने क्या कहा?

साई ने कहा कि समय लगता है, लेकिन सभी बेहतर करना चाहते हैं। कभी-कभी तीन महीने लग जाते हैं, कभी-कभी छह महीने तो कभी-कभी एक साल भी लग जाता है, ये होता है और स्ट्रगल भी रहता है। मैं अपना बेस्ट कर रहा हूं और मुझे अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। मुझे अलग-अलग तरह के रोल्स मिल रहे हैं। साई ने दूसरे वीडियो में कहा कि मेरे पास एक साथ कई प्रोजेक्ट्स आ रहे थे। मुझे ओटीटी से भी ऑफर है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता हूं और ओटीटी में आप सब कुछ अलग कर सकते हैं। वहीं, अब साई का ये वीडियो चर्चा में है और यूजर्स इस पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने साई के इस वीडियो पर लिखा कि आपकी एक्टिंग कमाल की है। दूसरे यूजर ने कहा कि आप बहुत मेहनत करते हो। तीसरे यूजर ने कहा कि आप हमेशा अच्छा करते हो। एक और यूजर ने लिखा कि आपकी एक्टिंग बहुत ही शानदार है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर की हैं। साई के इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है।

म्यूजिक वीडियो ‘फसाना’

इसके अलावा अगर एक्टर की बात करें तो हाल ही में साई का एक म्यूजिक वीडियो भी आया था, जिसकी वजह से उन्होंने खूब लाइमलाइट भी चुराई थी। साई के इस वीडियो का नाम है ‘दिल मेरा लौटा दो’। साथ ही अब एक्टर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को लेकर भी चर्चा में हैं। जी हां, साई का नया म्यूजिक वीडियो ‘फसाना’ जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने Prime Video से कर दी खास डिमांड, Traitors को लेकर भी कही ये बात

First published on: Jun 22, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें