---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pratik Gandhi की नई सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज, पाकिस्तान में गूंजेगा Saare Jahan Se Accha

Saare Jahan Se Accha Trailer Out: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर सामने आ गया है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी की कहानी एक बार फिर सस्पेंस के साथ सामने आएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 4, 2025 12:10
Saare Jahan Se Accha
'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर आ गया है। (Photo Credit- YouTube)

Saare Jahan Se Accha Trailer Out: नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रतीक गांधी ने एक बार फिर ऑडियंस को दमदार कहानी दिखाने का वादा कर दिया है। नेटफ्लिक्स की ये अपकमिंग सीरीज इंडिया के पाकिस्तान के बीच की टेंशन को दिखाएगी। पाकिस्तान के गलत मंसूबों को एक भारतीय जासूस कैसे परस्त करेगा अब वो इस सीरीज में देखने को मिलेगा। अगर पाकिस्तान अपने मकसद में कामयाब हुआ, तो थर्ड वर्ल्ड वॉर हो सकती है। ऐसे में RAW पाकिस्तान में घुसकर उन्हीं को धूल चाटने पहुंच जाती है। चलिए जानते हैं इस ट्रेलर की 5 हाईलाइट क्या हैं, जो आपको ये वेब सीरीज देखने पर मजबूर करेंगी?

स्टार कास्ट

‘सारे जहां से अच्छा’ के ट्रेलर में कई ऐसे एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं, जो अपने सॉलिड परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। प्रतीक गांधी तो इस सीरीज के स्टार हैं, लेकिन उनके अलावा तिलोत्तमा शोम, कृतिका कामरा, रजत कपूर, अनूप सोनी, सनी हिंदुजा और सुहेल नय्यर जैसे सेलेब्स भी इस कहानी का हिस्सा हैं। कोई पाकिस्तानी का किरदार निभाएगा, तो कोई हिंदुस्तानी होने का फर्ज चुकाएगा।

---विज्ञापन---

डायलॉग्स

‘सारे जहां से अच्छा’ के डायलॉग्स भी दमदार हैं। एक सीन में रजत कपूर प्रतीक को कहते हैं- ‘ऐसा समझ लो एक क्रिकेट मैच है। सामने उनकी पूरी टीम खड़ी होगी, ग्राउंड भी उनका है, क्राउड भी उनकी होगी फिर भी तुम्हे हारने की इजाजत नहीं है क्योंकि तुम्हारी हार देश की हार होगी।’ एक डायलॉग प्रतीक गांधी का है- ‘हमारे देश की हिफाजत के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं।’

वायलेंस

इस सीरीज के ट्रेलर में खूब खून खराबा दिखाया गया है। एक साथ कई लोगों को जिस तरह से बंधी बनाकर, उनके मुंह ढककर लाइन से बिठाया गया है, वो सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसके अलावा एक आदमी का जिस तरह से गोली मारकर भेजा उड़ाया गया है, वो देखकर आप चौंक जाएंगे।

---विज्ञापन---

मैसेज पहुंचाने के अनोखे तरीके

एक सीन में दिखाया गया है कि खुफिया जानकारी देने के लिए सेब का इस्तेमाल किया गया है। एप्पल के अंदर जिस तरह से मैसेज फिट किया गया है, ऐसा तरीका आपने अभी तक नहीं देखा होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हो सकती है एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री, Salman Khan के शो का न्यू कॉन्सेप्ट रिवील

इंडिया पाकिस्तान की नफरत भरी कहानी का सस्पेंस

सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत बढ़ती जा रही है। इस वक्त ये दोनों देश एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते और ऐसे में नेटफ्लिक्स पर जब ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसी सीरीज आएगी, तो दर्शक खुद को इसे देखने से रोक नहीं पाएंगे। किस पर भरोसा किया जा सकता है? कौन दोस्त है और कौन किसे धोखा दे रहा है? इस सस्पेंस से 13 अगस्त को पर्दा उठेगा।

First published on: Aug 04, 2025 11:42 AM

संबंधित खबरें