---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Susanthica बनीं ‘सा रे गा मा पा’ सीजन 5 की विनर, रनरअप-कैश प्राइज और ट्रॉफी समेत जानिए सब कुछ

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale: टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' सीनियर्स के सीजन 5 के विनर का ऐलान हो गया है. 23 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले थे, जिसमें इसका विनर, रनरअप का ऐलान किया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 24, 2025 09:38
Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale, Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Winner
'सा रे गा मा पा' का विनर. (Photo- X)

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ सीनियर्स का सीजन 5 काफी चर्चा में रहा. यह एक सिंगिंग रियलिटी शो है. ऐसे में अब इस शो को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया. इस सीजन के विनर और रनरअप का ऐलान कर दिया गया है. 23 नवंबर की रात को इसका ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शो के विनर के नाम का ऐलान किया गया. सुसांतिका ने अपनी परफॉर्मेंस से जजेस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इस ट्रॉफी को भी उन्होंने ही अपने नाम किया. ऐसे में चलिए बताते हैं उन्हें कितनी कैश मनी मिली और कौन रनरअप रहा.

टीवी रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ का सीजन 5 में सुसांतिका ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और जजेस के दिलों को छू लिया. इसके ग्रैंड फिनाले में छह फाइनलिस्ट थे, जिनके बीच कड़ा मुकाबला था. इसमें श्रीहरि रवींद्रन, सुसांतिका, सपेसन, चिन्नू सेंथमिलन, पवित्रा और शिवानी जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं, जिन्हें सुसांतिका ने हराकर शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘120 बहादुर’ या ‘मस्ती 4’, पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू? ‘दे दे प्यार दे 2’ का जलवा बरकरार

ये हैं रनरअप

अगर ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ का सीजन 5 के रनरअप की बात करें तो लोक गीत के उस्ताद सपेसन फर्स्ट रनरअप रहे. वहीं, चिन्नू सेंथमिलन ने दूसरे रनरअप रहे. इस बीच, पवित्रा को पीपुल्स फेवरेट का खिताब मिला.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन होगा इस सीजन का विनर? ग्रैंड फिनाले से पहले मिला बड़ा हिंट

‘सा रे गा मा पा’ के विनर को मिली इतनी प्राइज मनी!

इसके अलावा अगर रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 के विनर की प्राइज मनी के बारे में बात की जाए तो पहले तो आपको बता दें कि ये तेलुगु सिंगिंग रियलिटी शो है. फिल्मबीट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके विनर को 15 लाख रुपये बतौर कैश प्राइज मनी मिली है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एमपी डेवलपर्स की ओर से भी उन्हें एक ड्रीम होम भी गिफ्ट किया गया है. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि उनके करियर के लिए कई दरवाजे भी खुल गए हैं. इसमें म्यूजिक एलबम तक शामिल हैं.

गौरतलब है कि ये सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का सीजन 5 जी तमिल पर 24 मई, 2025 को ऑनएयर किया गया था.

यह भी पढ़ें: मौत के 3 साल बाद फिर सुनाई देगी Sidhu Moose Wala की आवाज, वायरल हुआ अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर

First published on: Nov 24, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.