---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पाकिस्तानी फॉलोवर्स को रूपाली का करारा जवाब, बोलीं-इससे आपके देश को कोई फायदा नहीं

अनुपमा की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने उन पाकिस्तानी फैंस को जवाब दिया है जिन्होंने उन्हें अनफॉलो किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोग अपनी सरकार और सेना से आतंकवाद रोकने को कहें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 10, 2025 15:06

टीवी शो अनुपमा की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली को हाल ही में तब आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया। उनके इस बयान के बाद कई पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। इसके जवाब में रूपाली ने भी उन्हें खुलकर जवाब दिया।

रूपाली का करारा जवाब

रूपाली ने एक्स पर लिखा, “मुझे अनफॉलो करने से आपके देश को कोई फायदा नहीं होगा। पहले अपनी सरकार और फौज से कहिए कि वो भारत के खिलाफ आतंकवाद बंद करें। यही पाकिस्तान के अच्छे भविष्य का रास्ता है। आपके फॉलो या अनफॉलो करने से एक कलाकार को फर्क पड़ सकता है, लेकिन एक भारतीय को नहीं। और मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं। एक गर्वित भारतीय। जय हिंद, जय भारत।”

---विज्ञापन---

लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “अब से मैं भी अनुपमा देखूंगा।” दूसरे ने लिखा, “मैंने अभी आपको फॉलो किया है।”
एक व्यक्ति ने कहा, “मैंने फॉलो किया है और बाकी देशभक्तों से भी यही कहूंगा।” एक यूजर ने लिखा, “ये हमारी भोली-भाली मोनिषा का नया रूप है, और ये अब बिल्कुल भी मिडिल क्लास नहीं लगतीं।” एक फैन ने मजाक में लिखा, “अब तो दो-तीन बार अनुपमा देखना पड़ेगा।”

फवाद खान पर भी कसा तंज

इससे पहले भी रूपाली ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था,”आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था।”

रूपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा,“अब चुप रहने का समय नहीं है। अब आतंकवाद का जवाब ताकत से दिया जाएगा। हमारे नेताओं और बहादुर सैनिकों का धन्यवाद।”

रूपाली का टीवी करियर

रूपाली 2020 से अनुपमा शो में लीड रोल निभा रही हैं और यह शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इससे पहले वो साराभाई वर्सेज साराभाई, परवरिश, कहानी घर घर की और संजीवनी जैसे कई हिट टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख, जेंडया और रिहाना को छोड़ा पीछे, वोग के रीडर्स पोल में हासिल किया पहला स्थान

First published on: May 10, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें