---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक दिन के लाखों वसूलती हैं Rupali Ganguly, महंगी गाड़ियों का रखती हैं शौक; Anupamaa की नेट वर्थ उड़ा देगी होश

Rupali Ganguly Net Worth: रुपाली गांगुली पहले सिर्फ टीवी शोज में काम कर रही थीं अब उन्होंने राजनीति में भी पांव रख दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके पास कितना पैसा है। वो शो से कितने लाख कमाती हैं और कौन-सी गाड़ियों में घूमती हैं। चलिए जानते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 1, 2024 20:41
Rupali Ganguly Net Worth
कितनी है Rupali Ganguly की नेट वर्थ?

Rupali Ganguly Net Worth: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज टीवी का सबसे चर्चित नाम बना हुआ है। उन्होंने अब पॉलिटिक्स में उतरकर सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। अब एक्ट्रेस BJP का हिस्सा बन चुकी हैं और अपने करियर के पीक पर पहुंचकर एक्ट्रेस ने ये कदम क्यों लिया ये सोचकर ही फैंस हैरान हैं। वहीं, अब लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। वो क्या करती हैं, किस गाड़ी में घूमती हैं और कितने पैसे कमाती हैं अब ये सब सवाल उनके फैंस के मन में उठ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनकी टोटल नेट वर्थ क्या है।

रुपाली के पास है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

सबसे पहले ‘अनुपमा‘ (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली की कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं। एक्ट्रेस को महंगी गाड़ियों का कितना शौक है ये तो आपको उनके कार कलेक्शन देखकर ही समझ आ जाएगा। आपको बता दे, एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। इस लिस्ट में एक महिंद्रा थार, करीब एक करोड़ रुपए की BMW और मर्सिडीज बेंज की जीएलई एसयूवी भी है। जिसकी कीमत 96.65 लाख से 1.15 तक करोड़ के बीच होगी। इसके अलावा उनके पास Jaguar XJ जैसी शानदार कार भी मौजूद है।

---विज्ञापन---

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं रुपाली

रुपाली गांगुली कार के अलावा फीस के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। वो टीवी इंस्डस्ट्री का जाना- माना नाम हैं। उन्होंने कई साल तक इंडस्ट्री पर राज किया है। हालांकि, बेटे के जन्म के बाद वो ब्रेक पर थीं लेकिन जब उन्होंने कमबैक किया तो वो भी इतना दमदार साबित हुआ कि वो रातों-रात फिर से स्टार बन गईं। अनुपमा शो ने उन्हें सिर्फ दोबारा वो रुतबा हासिल करने में मदद की बल्कि वो उन्हें टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बना दिया। अब वो सिर्फ एक एपिसोड के 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पुलिस वालों ने मारा है…’ Salman Khan के घर फायरिंग मामले में आरोपी की मौत पर भाई का बड़ा दावा

कितनी है कुल संपत्ति?

जब उनके पास इतनी महंगी गाड़ियां हैं और वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हैं तो उनकी टोटल नेट वर्थ भी करोड़ों में होना तो जाहिर सी बात है। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली गांगुली की कुल संपत्ति करीब 20-25 करोड़ के आस-पास होगी। लेकिन एग्जैक्ट अमाउंट अभी तक रिवील नहीं हुई है। वैसे भी उनकी कुल संपत्ति हर दिन बढ़ती जा रही है। वो शो अनुपमा से तो पैसे कमाती ही हैं, साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट, गेस्ट अपीयरेंस और बाकि इवेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।

First published on: May 01, 2024 08:41 PM

संबंधित खबरें