---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rob Reiner और पत्नी मिशेल की हत्या मामले में नया मोड़, शक के घेरे में आया बेटा; हुई गिरफ्तारी

Rob Reiner Michele Singer Murder: हॉलीवुड में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. फेमस डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर का मर्डर हो गया है. वहीं इस केस में नया ट्विस्ट आया है. रॉब के बेटे निक रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 16, 2025 09:15
Rob Reiner Michele Singer Murder

Rob Reiner Michele Singer Murder: हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर के मर्डर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है. दोनों का शव घर में ही मिला, जिसके बाद आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. दोनों की हत्या के बाद उनके परिवार के लोगों ने ऑफिशियल बयान जारी कर प्राइवेसी की मांग की है. वहीं रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर की मौत मामले में नया मोड़ आया है. शक के घेरे में कपल का बेटा निक रेनर आ गया है. जिसके बाद पुलिस ने निक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मर्डर की जांच अभी भी जारी है. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

बेटा निक हुआ गिरफ्तार

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल की हत्या 14 दिसंबर को की गई थी. जब पुलिस ने डबल मर्डर की जांच शुरू की तो शक के घेरे में रॉब और मिशेल का बेटा निक रेनर ही आया. इसके बाद पुलिस ने निक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक ये साबित नहीं हो पाया है कि क्या रियल में खूनी निक ही है या कोई और है. पुलिस अभी भी जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई स्टेटमेंट भी जारी नहीं किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड में मातम… डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी मिशेल की मौत, घर में मिला शव, चाकू से गोदकर हुई हत्या!

बेटे पर मर्डर का शक

वहीं दूसरी ओर पीपल पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निक रेनर ने ही अपने माता-पिता का मर्डर किया है. निक अभी लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग की हिरासत में हैं. उनकी जमानत राशि 40 लाख डॉलर तय की गई है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार निक को बीते रविवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था. शुरुआत में रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल के मर्डर की खबर को सीक्रेट रखा गया था. बाद में मीडिया आउटलेट्स ने दोनों के निधन की खबर दी. वहीं दोनों के परिवार ने मीडिया से रिक्वेस्ट किया है कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें तोड़ी प्राइवेसी दी जाए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

कौन थे रॉब रेनर?

रॉब रेनर ने हॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. रॉब की फिल्मों की लिस्ट में जिसमें ‘व्हेन हैरी मेट सैली‘, ‘मिजरी‘ और ‘ए फ्यू गुड मेन‘ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. वहीं रॉब ने मिशेल के साथ साल 1989 में शादी की थी और कपल के दो बच्चे भी थे. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार निक और उनके पिता रॉब रेनर के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. बता दें निक और उनके पिता रॉब ‘बीइंग चार्ली’ फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. निक ने जहां इस फिल्म को लिखा था, वहीं रॉब ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.

First published on: Dec 16, 2025 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.