---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Roadies XX के होस्ट रणविजय पर गंभीर आरोप, बाहर हुए कंटेस्टेंट ने खोली पोल!

MTV Roadies XX Exposed By Makers: एमटीवी के शो रोडीज में कंटेस्टेंट्स की जर्नी शुरू हो गई है। हालांकि ऑडिशन राउंड से बाहर हुए कंटेस्टेंट हेमंत ने शो के होस्ट रणविजय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 19, 2025 12:07
MTV Roadies XX Exposed By Makers
MTV Roadies XX Exposed By Makers

MTV Roadies XX Exposed By Makers: एमटीवी के शो रोडीज 20 में अब ऑडिशन राउंड खत्म हो चुका है और शो की जर्नी शुरू हो गई है। इस बार शो में चार गैंगलीडर्स नजर आ रहे हैं जो शो पर एक दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। हालांकि शो में हुए ऑडिशन राउंड ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। कभी शो के गैंगलीडर प्रिंस नरूला पर पैसे लेकर सिलेक्ट करने का आरोप लगा तो कभी किसी कंटेस्टेंट के विवादित बयान के चलते वो सुर्खियों में आ गया।

अब ऐसे ही एक कंटेस्टेंट रह चुके हेमंत कुमार ने शो को एक्सपोज करके रख दिया है। उन्होंने शो के होस्ट रणविजय पर आरोप लगा दिया है कि वो लोगों के सिलेक्ट अपनी मर्जी से कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

हेमंत कुमार ने दिया था ऑडिशन 

शो पर ऑडिशन देने वालों में हेमंत कुमार भी शामिल थे, उनका ऑडिशन राउंड भी अच्छा गया था। हेमंत ने अपनी मेहनत से सभी जजिज को इंप्रेस भी किया था। हालांकि उन्हें किसी भी गैंगलीडर ने सिलेक्ट नहीं किया और वो जर्नी के लिए आगे सिलेक्ट नहीं हुए। अब हेमंत ने एक पॉडकास्ट के जरिए अपने ऑडिशन का वो सच बताया है जिसे जानकर अब काफी लोग हैरान हो गए हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Akki Bossia 🇮🇳 (@akki.342_)

शो की बायस्नेस की खोली पोल !

दरअसल हेमंत कुमार ने बताया कि उन्हें अपनी गैंग में लेने के लिए दो गैंगलीडर्स नेहा और एल्विश तैयार थे लेकिन रणविजय ने आखिरी में इन्फलुएंस करके उनके फैसले को बदलवा दिया। हेमंत ने कहा कि जैसे ही गैंगलीडर्स ने उनके लिए बजर दबाया तभी रणविजय ने अपने माइक पर हाथ रखते हुए बोला कि ये बजर निशी के लिए थे। निशी आपकी जर्नी रोडीज की शुरू होती है और हेमंत आपको वापस घर जाना होगा।

हेमंत कुमार को सिलेक्ट नहीं किया गया

हेमंत ने कहा कि इसके बाद रणविजय ने गैंगलीडर्स को कुछ कहा और उसके बाद नेहा ने उनसे कहा कि आप अगले साल फिर से थोड़ी और तैयारी करके वापस आना। हेमंत का कहना है कि गैंगलीडर्स एकदम से ही पलट गए और उनका फैसला कहीं ना कहीं रणविजय ने इन्फलुएंस किया। हालांकि हेमंत ने दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो फिलहाल कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs का नया सीजन हुआ सुपरफ्लॉप? फैंस ने लगाई मेकर्स से ये गुहार!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 19, 2025 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें