आरजे महवश और क्रिकेटर यूजी चहल को लेकर चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ ऐसा सुनने को मिल ही जाता है, जिससे दोनों के डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा मिल जाती है। अब फिर से सोशल मीडिया पर ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, अब ऐसा क्या हुआ जो फिर से दोनों को लेकर बातें हो रही हैं। आइए जानते हैं…
आरजे की फोटो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर आरजे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान की है। इंटरनेट पर महवश की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। एक फोटो में महवश बेहद सीरियस होकर मैच देखती नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वो चहल के लिए ताली बजाती दिख रही हैं।
#PBKSvRCB
Rj mahvash pic.twitter.com/YUWJqmMVN7— Rahul (@BizNitiRahul) April 20, 2025
---विज्ञापन---
बार-बार उड़ रही डेटिंग रूमर्स
यूजी चहल ने जब मैच के दौरान रजत पाटीदार का विकेट लिया तो महवश खुश हुईं और उन्होंने तालियां भी बजाईं। अब इस पल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और दोनों की डेटिंग की अफवाह को फिर से हवा मिल गई है। हालांकि, एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों साथ नजर आए हैं। दोनों बार-बार साथ नजर आ रहे हैं और इसी वजह से बार-बार इनको लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।
Tough Day for RJ Mahvash 🥰😊pic.twitter.com/FwM2ZPNmjn
— Edge of the Cricket (@edgeofcricket) April 20, 2025
धनश्री और चहल ले चुके हैं तलाक
अब हालिया फोटोज सामने आने के बाद लोगों के बीच दोनों को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है। गौरतलब है कि यूजी चहल और धनश्री वर्मा का हाल ही में तलाक हुआ है। तलाक के बाद धनश्री को एलिमनी के लिए खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, अब आरजे और चहल के साथ दिखने के बाद धनश्री को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है और लोगों का कहना है कि शायद इसी वजह से दोनों का तलाक हुआ है। हालांकि, सच क्या है वो तो चहल और धनश्री ही जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Kesari 2 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल, क्या तीसरे दिन भी Jaat से ज्यादा की कमाई?