---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rise and Fall: अश्नीर ग्रोवर ने सलमान खान पर कसा तंज? बोले- ‘रियलिटी शोज कंटेस्टेंट्स के लिए होने चाहिए’

राइज एंड फॉल’ के होस्ट अश्नीर ग्रोवर अपने हालिया बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी टिप्पणी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी बड़े शो और उसके स्टार होस्ट पर निशाना था, जिसे लोग सलमान खान और बिग बॉस 19 से जोड़कर देख रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 12, 2025 12:10
salman khan, ashneer grover, Bigg Boss 19
सलमान खान और अश्वीर ग्रोवर (Photo- X)

अश्नीर ग्रोवर ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में पवन सिंह, अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा और अन्य जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शो कंटेस्टेंट्स के लिए होना चाहिए. अपने इस बयान के बाद वह चर्चा में आ गए. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को सलमान खान और उनके शो ‘बिग बॉस 19’ से जोड़ रहे हैं.

क्या बोले अश्नीर?

द इंडियन एक्सप्रेस के SCREEN से बातचीत में अश्नीर ने इशारा किया कि आजकल कई रियलिटी शोज का फोकस  ज्यादातर स्टार होस्ट पर रहता है, जबकि असली संघर्ष और मेहनत तो कंटेस्टेंट्स की होती है, जो चौबीसों घंटे शो का हिस्सा बने रहते हैं। इसी दौरान उन्होंने तंज कसते हुए भी कहा, ‘भाई आप तो केवल एक वीकेंड में आ रहे हो,’ जिसे सुनकर कई लोगों ने इसे सीधे सलमान खान और बिग बॉस से जोड़ दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rise and Fall: ‘उनसे दूर रहूंगी’, पवन सिंह के फ्लर्ट से परेशान हुईं धनश्री वर्मा, बोलीं- ‘नेचर समझ नहीं आ रहा’

---विज्ञापन---

‘कंटेस्टेंट्स को देनी चाहिए जगह’

ग्रोवर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि रियलिटी शो का असली दिल वही कंटेस्टेंट हैं, जो हर दिन संघर्ष, प्रतियोगिता और इमोशनल उतार-चढ़ाव झेलते हैं। उन्होंने कहा कि शो मेकर्स को इसका ध्यान रखना चाहिए कि कंटेस्टेंट्स की कहानी और किस्मत को पर्दे पर उतारा जाए ना कि सिर्फ होस्ट की झलक देखी जाए। ‘राइज एंड फॉल’ को कम विवाद और ज्यादा कंटेंट के आधार पर तैयार किया गया है, जहां प्रतिभागियों की क्षमता, संघर्ष और व्यक्तित्व प्राथमिकता में हों।

राहत भी है, आलोचना भी छिड़ी है

‘राइज एंड फॉल’ के होस्ट  के बयान पर फैंस और मीडिया दोनों ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग इसे साहसिक और जरूरी आलोचना मान रहे हैं कि आखिर क्यों शो की बात सिर्फ स्टार की प्रेजेंस के इर्द-गिर्द घूमती है? वहीं, कुछ ने कहा कि यह सिर्फ प्रचार का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, अश्नीर ने किसी शो या होस्ट का नाम नहीं लिया है। 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rise and Fall कंटेस्टेंट Arbaz Patel? जिनके लिए निक्की तंबोली ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

First published on: Sep 12, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.