---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rise And Fall: धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से एलिमनी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे बुरा लगा…’

Rise And Fall Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक काफी चर्चा में रहा है. इस दौरान एलिमनी को लेकर भी काफी अफवाहें रही हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्ट्रेस ने 4.75 करोड़ एलिमनी ली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 25, 2025 14:26
Rise And Fall, Dhanashree Verma, Dhanashree Verma breaks silence on alimony
एलिमनी पर बोलीं धनश्री वर्मा (Photo- Dhanashree verma/Insta)

अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में पहले पवन सिंह और धनश्री की केमिस्ट्री पर काफी बातें हुईं.इसमें कई बार दोनों स्टार्स ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. वहीं, भोजपुरी स्टार का एक्ट्रेस संग फ्लर्ट कई बार हेडलाइन्स में रहा. जब पावरस्टार शो से बाहर गए तो सबकी आंखों में आंसू थे. ऐसे में अब धनश्री किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद एक्ट्रेस को लेकर एलिमनी की काफी खबरें रहीं कि उन्होंने 4.75 करोड़ रुपये लिए थे. ऐसे में अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है और पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, ‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य नारायण ने सबके सामने धनश्री वर्मा से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने तलाक से लेकर एलिमनी तक के बारे में सवाल किए, जिसके एक्ट्रेस ने भी बेझिझक जवाब भी दिए. आदित्य ने पहले तो सवाल किया कि तलाक हुए कितना समय हुआ है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि करीब एक साल हो गए. इस पर कुब्रा सेत ने कहा कि उन्हें बहुत ही जल्द ही तलाक मिल गया. इस पर फिर से धनश्री ने जवाब दिया कि दोनों को ही चाहिए था. इसके साथ ही अभिनेत्री ने एलिमनी की बात को भी गलत बताया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान खान से 8 साल छोटी हैं काजोल, 12 की उम्र में ‘भाईजान’ को कहा था ‘अंकल’

शादी पर क्या बोलीं धनश्री?

इतना ही नहीं, धनश्री ने आगे अपनी बात को समझाते हुए कहा कि वह कुछ बोल नहीं रही हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि कोई कुछ भी बोलता रहेगा. वह बताती हैं कि उनके मां-पापा ने यही समझाया है कि उन्हें एक्सप्लेनेशन देना चाहिए, जो अपने हों. ऐसे लोगों को समझाने की जरूरत नहीं है, जिनका आपसे कोई लेना-देना ही ना हो. मामला यही नहीं रुका आदित्य ने फिर से पूछा कि उनकी शादी कितनी चली तो इस पर धनश्री ने कहा, ‘4 साल.’ वहीं, जब कुब्रा ने पूछा कि शादी से पहले उन्होंने कितने साल डेट किया था तो इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि करीब 6-7 महीने.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे, एक दिन मेरे होंगे…’, रिलेशनशिप पर बोले सलमान खान

एलिमनी पर तोड़ी चुप्पी

इसके साथ ही नयनदीप ने धनश्री से एलिमनी को लेकर सवाल किया कि उनके बारे में कुछ चीजें चल रही थीं तो उनको लगा नहीं कि उस पर उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए थी? इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि जब ये सब होते हुए कोई भी देखता हो तो तकलीफ होती है. क्योंकि इसकी जरूरत होती नहीं है. धनश्री ने कहा कि वह बस इतना ही कह सकती हैं कि कुछ भी सच नहीं है. उन्हें इस बात का बुरा लगा कि ये सब क्यों फैलाया गया है? अंत में उन्होंने ये भी कहा कि वह हमेशा सम्मान करेंगी क्योंकि ये उनके संस्कार हैं.

यह भी पढ़ें: ‘फिरौती दे दो नहीं तो…’ बचपन में किडनैप होते-होते बचीं, सलमान से सीखी एक्टिंग; कौन हैं नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये एक्ट्रेस?

First published on: Sep 25, 2025 02:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.