---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Rise and Fall कंटेस्टेंट Arbaz Patel? जिनके लिए निक्की तंबोली ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Rise and Fall Contestant: प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अरबाज पटेल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने अरबाज के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। चलिए जानते हैं आखिर अरबाज पटेल कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 10, 2025 08:27

Rise and Fall Contestant: प्राइम वीडियो का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सोशल मीडिया इंफ्लुंएसर से लेकर टीवी की जानी-मानी हस्तियां देखने को मिल रही हैं। बिग बॉस मराठी 5 के कंटेस्टेंट रह चुके अरबाज पटेल भी शो में नजर आ रहे हैं। वहीं अरबाज के लिए बिग बॉस 14 फेम कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में निक्की ने अरबाज के लिए तारीफों के पुल बांधे। सोशल मीडिया पर निक्की का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। चलिए आपको भी बताते हैं अरबाज कौन हैं और निक्की से उनका क्या कनेक्शन है?

यह भी पढ़ें: Nikki Tamboli की तस्वीरों ने उड़ाया गर्दा, हॉटनेस देख फिदा हुए फैंस

---विज्ञापन---

कौन हैं अरबाज पटेल?

औरंगाबाद के रहने वाले अरबाज पटेल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ-साथ एक मॉडल और एक्टर हैं। अरबाज कई म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ स्प्लिट्सविला X5 में भी नजर आ चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फिलहाल वो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें बिग बॉस मराठी 5 में देखा जा चुका है। इसी शो से अरबाज काफी फेमस हुए थे। वहीं निक्की तंबोली से भी अरबाज की मुलाकात बिग बॉस मराठी 5 में हुई थी।

निक्की तंबोली से क्या कनेक्शन?

बिग बॉस मराठी 5 में शुरुआत में निक्की और अरबाज की फ्लर्टिंग देखने को मिली थी। वहीं अब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग बॉस मराठी 5 में ही आखिर में दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इसके बाद शो से बाहर आकर भी दोनों को साथ में जिम और इवेंट्स में देखा जाता है। निक्की ने अरबाज के लिए अब सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

निक्की ने स्पेशल पोस्ट में क्या कहा?

निक्की ने अरबाज के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। हर दिन लगता है जैसे किस्मत ने मुझे तुमसे मिलवाया। तुम मेरी खुशी और ताकत हो। मैं चाहती हूं कि तुम हर सपना पूरा करो, हर मुश्किल जीत लो मैं हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी सपोर्टर रहूंगी। याद रखना, तुम सब कुछ कर सकते हो। तुम्हारी बहुत याद आती है।’

कीकू संग अरबाज की हुई थी बहस

बता दें ‘राइज एंड फॉल’ में हाल ही के एक एपिसोड में कीकू शारदा और अरबाज के बीच खूब गहमागहमी देखी गई। बहसबाजी के बीच अरबाज ने कीकू को ये तक बोल दिया था कि कीकू के पास कोई काम नहीं है इसलिए वो इस शो में आए हैं। अब अरबाज के इस स्टेटमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया गया। वहीं निक्की ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अरबाज को सपोर्ट किया था।

यह भी पढ़ें: लंग्स हुए कोलैप्स, रुक गई थीं सांसे… 2 दिन ICU में रहीं Nikki Tamboli; अब रिवील की वजह

First published on: Sep 10, 2025 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.