हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'ये सब जानबूझकर किया…', 'राइज एंड फॉल' में विक्टिम कार्ड खेल रहीं धनश्री वर्मा? अहाना कुमरा ने खोली पोल
एंटरटेनमेंट
‘ये सब जानबूझकर किया…’, ‘राइज एंड फॉल’ में विक्टिम कार्ड खेल रहीं धनश्री वर्मा? अहाना कुमरा ने खोली पोल
अश्नीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' से बाहर आने के बाद अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा को लेकर बात की और युजवेंद्र चहल संग उनके टूटे रिश्ते पर बात की है. अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी नहीं है.
विक्टिम कार्ड खेल रहीं धनश्री वर्मा? (Photo- Instagram)
Share :
अश्नीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' जब से ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है तभी से चर्चा में बना हुआ है. इसे अच्छी खासी टीआरपी भी मिल रही है. इस बात को अश्नीर ने खुद कहा था कि शो पर पैसों की बारिश हो रही है. पहले तो इसमें पवन सिंह और धनश्री वर्मा की दोस्ती-फ्लर्ट को काफी पसंद किया जा रहा था. ऐसे में अब पवन के बाहर आने के बाद भी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब शो से बाहर आने के बाद अहाना ने युजवेंद्र चहल संग टूट रिश्ते पर बात की है और धनश्री को लेकर विक्टिम कार्ड खेलने की बात कही. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, एमएक्स प्लेयर के शो 'राइज एंड फॉल' से बाहर आने के बाद अहाना कुमरा ने जूम से बात की थी. इस दौरान उन्होंने शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इसी बीच उन्होंने धनश्री के टूटे रिश्ते पर भी बात की और बताया कि वह बात-बात पर युजवेंद्र चहल के साथ टूटे रिश्ते पर चीजें शेयर करती हैं. वह एक ही चीज का बार-बार राग अलापती हैं. शो में कई बार धनश्री को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए देखा गया है.
अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने का कोई शौक नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने शायद ही कभी धनश्री की शादी को लेकर सवाल किया होगा. उन्होंने दावा किया कि चहल संग रिश्ता क्यों टूटा, क्या हुआ था उनके बीच, ये सब जानने का उनका कोई शौक नहीं था. इस बातचीत में अहाना ने बताया कि उन्होंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा लेकिन धनश्री ने अपने बारे में सब कुछ कहा. अभिनेत्री ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि वह कौन हैं और इस प्लेटफॉर्म का किस चीज के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DPQgdb9jW8y/
धनश्री खेल रहीं विक्टिम कार्ड?
इसके साथ ही अहाना कुमरा ने धनश्री ने शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी बातें की हैं. वो बोलती ही चली गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनको नहीं लगता है कि उन्होंने ये सब जानबूझकर किया होगा. अहाना कहती हैं कि शायद वो एक महिला होने के नाते बहुत कुछ शेयर करना चाहती हों?
अहाना कहती हैं कि एक समय के बाद इस मुद्दे में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं बचा था. वह इसे अपने साथ दिक्कत बताती हैं कि वह खुद को जल्द ही चीजों से डिस्कनेक्ट कर लेती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पसंद नहीं है कि कोई विक्टिम कार्ड खेले या फिर बार-बार एक ही चीज दोहराए. ये सब उनको अच्छा नहीं लगता है. 'रंगबाज' सीरीज फेम एक्ट्रेस का मानना है कि ठीक है सबने सब कुछ सुन लिया, आगे बढ़ना चाहिए. खेल की बात की जानी चाहिए. गौरतलब है कि शो में अहाना का पवन सिंह से झगड़ा हुआ था. इसे लेकर अब एक्ट्रेस ने बताया कि जब पावर स्टार इससे बाहर जा रहे थे तो उसी समय उन्होंने उनसे माफी मांग ली थी.
अश्नीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ जब से ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है तभी से चर्चा में बना हुआ है. इसे अच्छी खासी टीआरपी भी मिल रही है. इस बात को अश्नीर ने खुद कहा था कि शो पर पैसों की बारिश हो रही है. पहले तो इसमें पवन सिंह और धनश्री वर्मा की दोस्ती-फ्लर्ट को काफी पसंद किया जा रहा था. ऐसे में अब पवन के बाहर आने के बाद भी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब शो से बाहर आने के बाद अहाना ने युजवेंद्र चहल संग टूट रिश्ते पर बात की है और धनश्री को लेकर विक्टिम कार्ड खेलने की बात कही. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आने के बाद अहाना कुमरा ने जूम से बात की थी. इस दौरान उन्होंने शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इसी बीच उन्होंने धनश्री के टूटे रिश्ते पर भी बात की और बताया कि वह बात-बात पर युजवेंद्र चहल के साथ टूटे रिश्ते पर चीजें शेयर करती हैं. वह एक ही चीज का बार-बार राग अलापती हैं. शो में कई बार धनश्री को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए देखा गया है.
अहाना ने कहा कि उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने का कोई शौक नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने शायद ही कभी धनश्री की शादी को लेकर सवाल किया होगा. उन्होंने दावा किया कि चहल संग रिश्ता क्यों टूटा, क्या हुआ था उनके बीच, ये सब जानने का उनका कोई शौक नहीं था. इस बातचीत में अहाना ने बताया कि उन्होंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा लेकिन धनश्री ने अपने बारे में सब कुछ कहा. अभिनेत्री ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि वह कौन हैं और इस प्लेटफॉर्म का किस चीज के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
इसके साथ ही अहाना कुमरा ने धनश्री ने शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी बातें की हैं. वो बोलती ही चली गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनको नहीं लगता है कि उन्होंने ये सब जानबूझकर किया होगा. अहाना कहती हैं कि शायद वो एक महिला होने के नाते बहुत कुछ शेयर करना चाहती हों?
अहाना कहती हैं कि एक समय के बाद इस मुद्दे में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं बचा था. वह इसे अपने साथ दिक्कत बताती हैं कि वह खुद को जल्द ही चीजों से डिस्कनेक्ट कर लेती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पसंद नहीं है कि कोई विक्टिम कार्ड खेले या फिर बार-बार एक ही चीज दोहराए. ये सब उनको अच्छा नहीं लगता है. ‘रंगबाज’ सीरीज फेम एक्ट्रेस का मानना है कि ठीक है सबने सब कुछ सुन लिया, आगे बढ़ना चाहिए. खेल की बात की जानी चाहिए. गौरतलब है कि शो में अहाना का पवन सिंह से झगड़ा हुआ था. इसे लेकर अब एक्ट्रेस ने बताया कि जब पावर स्टार इससे बाहर जा रहे थे तो उसी समय उन्होंने उनसे माफी मांग ली थी.