---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो मुझे होटल में बुलाता था…’, युवा नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कौन हैं ये एक्ट्रेस Rini Ann George?

Who Is Rini Ann George accuses youth leader: मल्यालम एक्ट्रेस Rini Ann George का नाम अचानक उस समय सुर्खियों में आ गया जब एक्ट्रेस ने मुख्य राजनीतिक पार्टी के प्रोमीनेंट युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए। आरोपों में मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने से लेकर फाइव स्टार होटल में बुलाने तक के मैसेज शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 21, 2025 12:57

Who Is Rini Ann George accuses youth leader: ‘फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया है, चाहो तो आ जाना’, यह आरोप हैं मॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार Rini Ann George के, जिन्होंने केवल के युवा नेता पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। रिनी ने यहां तक कहा कि उसने युवा नेता की शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी की, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली, बल्कि आरोपी नेता को कई पद और मौके मिलते रहे। एक्ट्रेस रिनी ने हालांकि आरोपों में राजनीतिक पार्टी और आरोपी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया।

यह भी पढ़ें: सिनेमा इंडस्ट्री के वो दिग्गज, जिनके दामन पर ‘यौन शोषण के दाग’, एक पर तो दर्ज हुई FIR

---विज्ञापन---

तीन साल से चल रहा था उत्पीड़न

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंटरव्यू में एक्ट्रेस रिनी कहती हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही वह उस युवा नेता के संपर्क में आई थी। तीन साल पहले उस नेता ने उसे पहला आपत्तिजनक मैसेज भेजा। युवा नेता ने उसे फाइव स्टार होटल में कमरा बुक होने की बात कहकर उसे वहां आने का ऑफर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी उसकी शिकायत को इग्नोर किया। उन्हें यहां तक सुनने को मिला कि तुम यहां से जाओ और जिस से कहना है कहो, किसे परवाह है। उन्होंने कथित तौर पर उनसे यौन उत्पीड़न के पूर्व आरोपी राजनीतिक नेताओं के भविष्य के बारे में भी पूछा।

युवा नेता का नाम क्यों नहीं कर रहीं सार्वजनिक

युवा नेता का नाम सार्वजनिक करने को लेकर पूछे सवाल पर रिनी ने कहा कि उसे अपनी सुरक्षा की चिंता है और कानून पर विश्वास नहीं है। यही कारण है कि उसने युवा नेता और उसकी पार्टी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। इसी कारण वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा रही हैं। संबंधित राजनीतिक दल को शर्मिंदा नहीं करना चाहतीं। अपने बयान में रिनी ने सवाल उठाया कि ऐसे नेता जो अपनी पार्टी से जुड़े लोगों से किसी की बहू-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते, वह आम महिलाओं की रक्षा कैसे करेंगे?

प्रदर्शन में सामने आया आरोपी नेता का नाम

एक्ट्रेस Rini Ann George ने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन BJP समर्थित प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल के इस्तीफे की मांग ने जोर पकड़ लिया। इस बीच, लेखक Honey Bhaskaran भी सामने आईं और राहुल ममकूटथिल पर सोशल मीडिया पर बार-बार संदेश भेजने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बातचीत शुरू में सामान्य थी, लेकिन जब राहुल के इरादे स्पष्ट हुए तब उन्होंने बातचीत बंद की। Honey ने आरोप लगाया कि राहुल ने बाद में उनके खिलाफ गलत प्रचार किया, जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने पहले से उनकी शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

कौन हैं रिनी ऐनी जॉर्ज ?

Rini Ann George एक मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार हैं, जिन्होंने टीवी एंकरिंग और मीडिया में भी काम किया है। वे फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं। रिनी, जिन्होंने मलयालम फ़िल्म ‘916 कुंजूट्टन’ में अभिनय किया है और कई विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं, ने इस मामले पर तब बात की जब हाल ही में एक ऑनलाइन चैनल को दिया गया उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

First published on: Aug 21, 2025 12:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.