---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कभी मैगजीन में इंटर्न थी ये हसीना, आज बॉलीवुड की बिंदास हीरोइन; लुक्स पर ‘मिर्जापुर’ एक्टर भी हुए लट्टू

बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं. एक्ट्रेस कभी मैगजीन में इंटर्न थीं और आज बॉलीवुड की बिंदास हीरोइन हैं. चलिए जानते हैं हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 17, 2025 10:39
richa chadha birthday

बॉलीवुड में कई हसीनाएं रही हैं जिन्होंने अपने हार्डवर्क और अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस का दिल जीता है. बिना किसी गॉड फादर के इन हसीनाओं ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का जादू बिखेरा और ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई. इनमें से कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने हर तरीके की एक्टिंग कर अपनी पहचान बेहतरीन एक्ट्रेस में बनाई है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में अपने बेबाक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. कभी ये हसीना मैग्जीन में इंटर्न थीं और आज ये बॉलीवुड की बिंदास क्वीन हैं. वहीं ‘मिर्जापुर’ एक्टर के साथ इस हसीना की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्ढा की. चलिए एक्ट्रेस के फिल्म करियर और लव लाइफ के बारे में डिटेल में जानते हैं.

मैगजीन में थीं इंटर्न

पंजाब के अमृतसर में जन्मीं ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक छोटी सी भूमिका से की थी. बहुत कम लोगों को पता है कि एक्टिंग में आने से पहले एक्ट्रेस मेंस फैशन मैगजीन में इंटर्न के रूप में काम करती थीं. बाद में एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने साल 2008 में ‘ओए लकी! लकी ओए!’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में ऋचा ने छोटा किरदार निभाया था, जिससे उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिल सकी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: DeepVeer समेत इन सेलिब्रिटी कपल्स की बच्चों के साथ है पहली दिवाली, दोगुनी हुई जिंदगी में रोशनी

‘भोली पंजाबन’ बन मिली पहचान

साल 2012 में ऋचा का करियर तब चमका जब उनकी झोली में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ आकर गिरी. इस फिल्म में ऋचा ने नगमा का किरदार निभाया था जो काफी फेमस हुआ था. इस किरदार के लिए ऋचा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद ऋचा ने ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘मसान’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसके बाद साल 2013 में आई ‘फुकरे’ फिल्म ने ऋचा चड्ढा की इमेज ही बदल दी थी. फिल्म में ऋचा का ‘भोली पंजाबन’ का किरदार इतना हिट हुआ था कि बॉलीवुड में ऋचा का नाम ‘भोली पंजाबन’ ही पड़ गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या फिर प्रेग्नेंट हुईं ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू पंडित की बीवी? दो महीने पहले पैदा हुई है बच्ची

अली फजल संग लव स्टोरी

ऋचा चड्ढा की ‘फुकरे’ मूवी से ही उनकी लव लाइफ भी शुरू हुई थी. ‘फुकरे’ के सेट पर अली फजल के साथ ऋचा चड्ढा की दोस्ती हुई थी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. साल 2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को तब कंफर्म किया था, जब अली ने ऋचा को मालदीव में शादी के लिए प्रपोज किया था. साल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और साल 2024 में दोनों ने नन्ही परी जुनैरा इदा फजल का वेलकम किया.

First published on: Dec 17, 2025 10:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.