Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर से रेणुकास्वामी मर्डर केस को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। लंबे वक्त से अभिनेता इस केस में जेल में बंद हैं। हालांकि, दर्शन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं और अब वो जेल में रह-रहकर तंग आ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि परेशान होकर दर्शन ने कोर्ट से बेहद बड़ी चीज की मांग भी कर दी है। आइए जानते हैं कि आखिर दर्शन ने ऐसा क्या मांग लिया?
जेल में परेशान हुए दर्शन
दरअसल, आज मंगलवार को दर्शन को 64वीं सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस दौरान दर्शन ने कहा कि अब उनके लिए जेल के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें जेल से निकलने की परमिशन नहीं है और इसलिए उन्होंने कई दिनों से सूरज भी नहीं देखा। दर्शन ने कहा कि मेरे हाथों में भी फंगस लग गई है और कपड़ों से भी बदबू आती है।
दर्शन ने मांगा जहर
दर्शन ने कहा कि मैं ऐसे नहीं जी सकता। प्लीज मुझे जहर दे दो। मेरे लिए ये लाइफ जीना मुश्किल हो गया है। मैं जेल की गंभीर परेशानियों का सामना नहीं कर सकता। दर्शन की इस अपील पर जज ने उनसे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और ये चीजें नहीं की जा सकती, ये बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है। कोर्ट ने इस मामले के आरोप तय करने की सुनवाई 19 सितंबर तक पोस्टपोन कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत
गौरतलब है कि रेणुकास्वामी मर्डर केस में दर्शन को दिसंबर 2024 में कर्नाटक हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी दर्शन की मुश्किलें कम नहीं हुई और सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त, 2025 को उनकी जमानत ये कहकर रद्द कर दी थी कि गवाहों से छेड़छाड़ की आशंका है।
यह भी पढ़ें- Tanishaa Mukerji ने बयां किया टूटे दिल का हाल, Kajol की बहन का छलका दर्द