---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या तीसरे इंसान की वजह से टूटी Ravi Mohan की शादी? Aarti ने 3 पन्नों के नोट में खोले गहरे रोज

साउथ एक्टर रवि मोहन के आरोपों पर अब पत्नी आरती ने पलटवार किया है। उन्होंने रिवील किया है कि आखिर उनकी शादी क्यों और किसकी वजह से टूटी है?

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 20, 2025 18:41
Ravi Mohan Aarti
Ravi Mohan Aarti File Photo

मशहूर साउथ एक्टर रवि मोहन और उनकी पत्नी आरती तलाक से पहले एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रहे हैं। इन दोनों का तलाक बेहद कंट्रोवर्शियल होता जा रहा है। हाल ही में रवि मोहन ने अपनी पत्नी पर जो भी आरोप लगाए थे, उसके बाद आरती ने चुप्पी तोड़ दी है। आरती का नया पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। आरती ने सोशल मीडिया पर अब 3 पन्नों का नोट शेयर कर पूरी दुनिया को सच्चाई बताई है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या- क्या खुलासे किए हैं?

बाहरी इंसान की वजह से टूटी रवि मोहन और आरती की शादी

आरती ने लिखा, ‘ड्रामा के बजाय डिग्निटी को चुनने वालों के लिए बहुत कम जगह है। हाल ही में हुई मैनिपुलेशन ने मेरे लिए आखिरी बार बोलने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा। सच को हमेशा के लिए सामने लाना होगा- पैसा, पॉवर, इंटरफेरेंस या कंट्रोल- इनमें से किसी भी वजह से हमारी शादी नहीं टूटी। हमारी शादी में एक तीसरा इंसान है। जिस चीज ने हमें तोड़ा वो हमारे बीच का नहीं- ये कोई बाहरी इंसान था। तुम्हारी ‘light of your life’ हमारे जिंदगी में सिर्फ अंधेरा लेकर आया। यही सच है। ये इंसान पहले से ही तस्वीर में था- तलाक के पेपर्स फाइल होने से बहुत पहले। ये अनुमान नहीं है। मेरे पास सबूत हैं।’

---विज्ञापन---

कंट्रोलिंग पत्नी होने पर तोड़ी चुप्पी

आरती ने आगे लिखा, ‘मुझे एक कंट्रोलिंग वाइफ कहा जाता है, लेकिन अगर अपने पति को हानिकारक आदतों और पैटर्न से प्रोटेक्ट करना, जो हमारे घर की स्थिरता को खतरे में डालते हैं- मुझे कंट्रोलिंग बनाता है, तो ऐसा ही होगा। कोई भी प्यार करने वाली पत्नी अपने पति की भलाई और सेहत के लिए ऐसा ही करती। उन मुश्किल सालों के दौरान भी, हमने एक परिवार के रूप में रियल मोमेंट्स शेयर किए और हमारा सोशल मीडिया इसका सबूत है। आखिरी दिन तक, मुझे ये विश्वास दिलाया गया कि हम कई बाकी लोगों की तरह ही शादी में हैं- प्यार, असहमति, सपने और कभी-कभी संघर्षों से भरी हुई।’

यह भी पढ़ें: Paresh Rawal ने 1 दिन शूट करके छोड़ी Hera Pheri 3? डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किए खुलासे

नंगे पैर घर से निकलने के दावों की खोली पोल

आरती ने खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘नंगे पैर घर से निकले? सच में? वो ब्रांडेड स्नीकर्स में, पूरे कपड़े पहने, अपने पर्स और रेंज के साथ- साथ ही हर उस सामान के साथ जो वो ले जाना चाहते थे, चले गए। वो बाहर शांति, होश में और एक प्लान के साथ निकले थे।वो दुर्व्यवहार और अलगाव का दावा करते हैं? तो इतने सालों तक जाने का इंतजार क्यों किया? अगर माहौल रहने लायक नहीं था, तो एनिवर्सरी क्यों मनाई, परिवार के साथ छुट्टियों पर क्यों गए? वो उस समय गए क्योंकि उनके सीक्रेट अब सेफ नहीं थे।’

First published on: May 20, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें