---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

PM मोदी ने जब पैर छूने से BJP सांसद को रोका, कहा-भारत झुकेगा नहीं, रवि किशन ने सुनाया किस्सा

Ravi Kishan recalls tried to touch feet PM Modi words: अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन भी अहम रोल में दिखेंगे। वे फिल्म में संजय दत्त वाला रोल निभा रहे हैं। उन्होंने 6 साल पुराना वो किस्सा याद किया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने पैर छूने से यह कहते हुए रोक दिया था कि भारत झुकेगा नहीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 23, 2025 21:28
ravi kishan and pm modi

Ravi Kishan recalls tried to touch feet PM Modi words: गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की प्रोमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी आए थे और फिल्म और निजी जिंदगी के अनुभवों को लेकर बात की थी। इसी बीच उन्होंने 6 साल पहले पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा सुनाया जो उस समय काफी चर्चित हुआ था।

जब मोदी जी ने पैर छूने से रोका

रवि किशन कहते हैं कि 2019 में गोरखपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के पैर छूने की कोशिश की तो उन्हें तुरंत रोक दिया गया। बकौल रवि किशन, मैं मोदीजी से आशीर्वाद लेने उनके केबिन में गया। मेरी तरफ देखते हुए उन्होंने पूछा, आपके महादेव कैसे हैं?’ मैं पूरी तरह से सन्न रह गया। मैं आमतौर पर लोगों के पैरों पर नहीं गिरता, लेकिन उन्हें देखते ही मेरे हाथ सीधे उनके पैरों की ओर बढ़ गए। उन्होंने तुरंत मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा,’ भारत झुकेगा नहीं। योगी जी भी मोदी जी के रास्ते पर ही चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ravi Kishan आधे पंजाबी, आधे बिहारी कैसे? कपिल के शो में खोले पिता की 3 पत्नियों के राज

संसद भवन में पीएम मोदी से मिले थे रवि किशन

22 नवंबर 2019 को शेयर की एक पोस्त में रवि किशन ने बताया कि संसद भवन में भी उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की हुई। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा खोलने की मांग की और विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने पीएम को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 8 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रवि किशन का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: 750 से ज्यादा फिल्में, OTT पर भी किया राज; Ravi Kishan के 5 किरदार जो सबसे ज्यादा रहे हैं खास

मोदी को अपना आदर्श मानते हैं भाजपा नेता

राज शामानी के पॉडकास्ट पर Ravi Kishan ने बताया कि शुरू में वे अपने बयानों से काफ़ी विवादों में फंस जाते थे हालांकि, ऐसे क्षण आमतौर पर अनजाने में होते हैं। प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह देते हुए कहा था कि ‘आप भी एक सेलिब्रिटी हैं। मीडिया के सामने जितना कम दिखें, उतना अच्छा है। जितना हो सके विवादों में पड़ने से बचें।’ उस दिन के बाद से उन्होंने सुर्खियां बटोरने के लिए कभी कोई बेतुकी बात नहीं की। मराठी-भोजपुरी विवाद सहित कई मुद्दे चल रहे थे। सबसे अच्छी बात यह है कि अपना काम करो, चुप रहो। पूरा देश आपको देख रहा है।

यह भी पढ़ें: रवि किशन को मिला आईफा पुरस्कार, सीएम योगी ने की मजाकिया अंदाज में खिंचाई; वीडियो वायरल

मैने लोगों के रेल टिकट भी बुक किए

रवि किशन ने यह भी बताया कि उनके जैसे लोगों को हमेशा दूसरों का सम्मान करना चाहिए और उनकी बात सुननी चाहिए। “कई बार ऐसा हुआ है कि लोगों ने मेरी गाड़ी रोकी, अपने इलाके के नाले के बारे में पूछा और यहां तक कि मुझसे उनके लिए ट्रेन टिकट बुक करने का भी अनुरोध किया। आपको वहीं बैठकर उनके लिए टिकट बुक करना पड़ता है। एक सांसद होने के नाते मुझे ऐसा करना ही पड़ता है। वे मुझसे सड़क किनारे नलों से पानी न आने की शिकायत करते हैं। मैंने चुनाव लड़ा था और इस पर गौर करना भी मेरा काम है। हर भाजपा नेता मोदीजी का अनुसरण कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Ravi Kishan को पिता ने क्यों मारा? स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए BJP सांसद

 

First published on: Jul 23, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें