OTT Thriller Crime Movie: ऑडियंस को आज के दौर में थ्रिलर क्राइम फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं. जिनकी कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलता है वो दर्शकों के दिल पर छा जाती हैं. ‘दृश्यम’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्में भी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और आज भी ये फिल्में थ्रिलर का बाप हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी थ्रिलर क्राइम के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ आगे निकल गई है. साल 2018 में आई ये फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं फ्री टाइम में देखने के लिए ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.
फिल्म की कहानी
साउथ सुपरस्टार की इस थ्रिलर क्राइम फिल्म में एक साइको किलर की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी अरुण से शुरू होती है जो एक फिल्ममेकर बनना चाहता था लेकिन अपने पिता की मौत के बाद अरुण पुलिस अफसर बन जाता है. पुलिस में भर्ती होने के बाद उसके पास एक ऐसा केस आता है जहां शहर के स्कूल की लड़कियों को एक साइको किलर अपना निशाना बनाता है और उन्हें बेरहमी से मार देता है. इस केस को सुलझाने के लिए अरुण जी-जान से जुट जाता है. जियोहॉटस्टर की इस फिल्म का नाम ‘रतसासन’ है.
यह भी पढ़ें: Sudha Chandran Viral Video: सुधा चंद्रन पर चढ़ीं माता, एक्ट्रेस पर काबू पाना भी हुआ मुश्किल
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कहानी उसी साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका पता अरुण लगाता है. कहानी में कई सीन्स ऐसे भी आते हैं जिन्हें देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. वहीं ये साइको किलर सिर्फ स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों को ही अपना निशाना बनाता है. राम कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विष्णु विशाल ने लीड रोल निभाया है. वहीं उनके साथ-साथ फिल्म में विनोदिनी वैद्यनाथन, काली वेंकट और रामदास भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के नाम होगा 2026, एक के बाद एक 5 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज!
IMDb रेटिंग कितनी?
7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. सिनेमाघरों में छाने के बाद इस फिल्म को जियोहॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर भी खूब पसंद किया गया. वहीं फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी 8.3 है.










