साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आए थे. भाईजान की इस मूवी को साउथ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने किया था. दरअसल यह फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी. हालांकि कुछ समय बाद ही फिल्म को लेकर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था की सलमान खान सेट पर देरी से आते थे. इस पर दबंग खान ने भी अपनी बात कही थी और अब रश्मिका मंदाना ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘तस्करी’ फेम अभिनेत्री जोया अफरोज? इमरान हाशमी संग जमी केमिस्ट्री, सलमान-ऐश्वर्या से है खास कनेक्शन
रश्मिका ने कहा स्क्रिप्ट अलग फिल्म अलग
सिकंदर फिल्म को लेकर रश्मिका मंदाना ने कहा जब स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई थी वो फिल्म से अलग थी. रश्मिका ने एक तेलुगु पत्रकार प्रेमा से बात करते हुए कहा ‘मुझे सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस सर की बात याद है उन्होंने जैसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी फिल्म वैसी बन नहीं पाई.स्क्रिप्ट वाकई फिल्म से अलग थी’. रश्मिका मंदाना ने आगे कहा ‘ज्यादातर फिल्मों में ऐसा ही होता है. जब आप कुछ सुनते हैं तो वो एक कहानी होती है. लेकिन फिल्म बनाने के दौरान, एक्टर की एक्टिंग, एडिटिंग और रिलीज के समय काफी चीजें बदलती रहती हैं. ये आम बात है और फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ भी ऐसा ही हुआ’
"#Sikandar, I remember talking to #ARMurugadoss sir, ofcourse later what happened was very different. But when I heard the script, it was indeed quite a different script" – #RashmikaMandanna pic.twitter.com/G162ay4v4K
---विज्ञापन---— Review Bollywood (@ReviewBollywoo1) January 19, 2026
यह भी पढ़ें: सिर्फ 48 घंटे में भारत ने पाकिस्तान के किए दो टुकड़े, ‘बॉर्डर 2’ में दिखेगी ऑपरेशन चंगेज खान की कहानी
सलमान खान ने सिकंदर डायरेक्टर को लेकर कही थी यह बात
रश्मिका से पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने बिग बॉस के शो में डायरेक्टर एआर मुरुगदास के आरोपों का भी जवाब दिया था, दरअसल तंज कसते हुए सलमान खान ने कहा था कि लोग कहते हैं कि सिकंदर करके पछतावा हो रहा है. लेकिन मैं यह बात नहीं मानता हूं. वहीं भाईजान ने डायरेक्टर एआर मुरुगदास की दूसरी फिल्म Madharaasi का जिक्र करते हुए कहा की इस फिल्म का एक्टर शाम 6 बजे पहुंच जाता था, वो सिकंदर से ज्यादा ब्लॉकबस्टर साबित हुई.










