रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों में छिपाया हुआ था। ये सोना बार्स के रूप में था और जांच में ये सामने आया कि रान्या राव का तस्करी के इस अपराध में दुबई से कनेक्शन है। वो पिछले कुछ समय से सोने की तस्करी में शामिल रही हैं और इसी बार सोना लेकर वह भारत लौट रही थीं, लेकिन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उनकी हरकतें रंगे हाथ पकड़ ली गईं।
डीरेक्टर जनरल की सौतेली बेटी हैं रान्या
इस मामले में रान्या राव को पकड़ने वाले अधिकारी डीआरआई यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इस दौरान एक दिलचस्प तथ्य सामने आया कि रान्या राव कर्नाटका पुलिस के डीजी यानी डीरेक्टर जनरल रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक, रान्या ने इस मामले में अपने पिता के पद का गलत फायदा उठाने की भी कोशिश की थी।
कन्नड़ इंडस्ट्री में नहीं हो पाईं सफल
इस मामले की जांच में पता चला है कि रान्या राव का करियर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 2014 में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ फिल्म मणिक्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके करियर को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। रान्या को आखिरी बार 2017 में किसी साउथ फिल्म में देखा गया था, जिसके बाद उनका करियर ठंडा पड़ गया था।
साथ ही जांच में ये भी सामने आया कि रान्या राव का फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा योगदान नहीं रहा है, लेकिन उनका नाम अचानक इस बड़े स्कैम में आ गया है। अधिकारियों ने बताया कि वो दुबई से सोने की तस्करी का काम लंबे समय से कर रही थीं और अब तक उनकी इस तस्करी में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
रान्या राव की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
सोने की तस्करी की घटना ने न केवल रान्या राव के परिवार बल्कि कर्नाटक पुलिस में भी खलबली मचा दी है। जांच टीम अब इस मामले को और गहराई से जांचने की कोशिश कर रही है। रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उनके फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी हैरान हैं, क्योंकि उनकी छवि एक मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल की रही है और अब इस तरह के अपराध में उनका नाम जुड़ने से हर कोई चौंका हुआ है।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee और Rajat Dalal में आई मारपीट की नौबत, दोनों के बीच गाली-गलौज, मचा बवाल