Ranveer Singh Don 3: साल 2025 जाते-जाते रणवीर सिंह के नाम हो गया है. सिनेमाघरों में राज कर रही रणवीर की ‘धुरंधर’ महज 19 दिनों में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. जहां एक तरफ ‘धुरंधर’ की सक्सेस को लेकर रणवीर सिंह की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आई है कि रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ को ठोकर मार दी है. एक्टर ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से अपना पल्ला झाड़ लिया है. अब रणवीर सिंह ने इस फिल्म को क्यों छोड़ा है इसकी वजह भी सामने आ गई है. चलिए आपको भी इसके पीछे का असली कारण बताते हैं.
‘डॉन 3’ से रणवीर सिंह ने किया किनारा
‘डॉन 3’ से फरहान अख्तर डायरेक्शन में अपना कमबैक करने जा रहे हैं. मेकर्स ने साल 2023 में फिल्म का अनाउंसमेंट किया था, तभी से फिल्म आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है. पहले कियारा आडवाणी ने फिल्म से किनारा किया था, वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया है. ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह को देखने के लिए उनके फैंस बेताब थे, लेकिन अब रणवीर की जगह फिल्म में कोई और डॉन बनता दिखाई देने वाला है.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh बने बॉक्स ऑफिस के ‘धुरंधर’, शाहरुख-प्रभास को भी छोड़ा पीछे
क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’?
रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने की वजह उनकी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ मानी जा रही है. दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के बाद गैंगस्टर वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं. ‘धुरंधर’ में ऐसी भूमिका निभाकर वो पहले ही पर्दे पर छा चुके हैं, इसलिए वो दोबारा से ऐसी भूमिका नहीं करना चाहते हैं. वहीं अब ‘डॉन 3’ से वॉकआउट करने के बाद रणवीर सिंह जय मेहता के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘प्रलय’ पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहते हैं. हालांकि अभी तक रणवीर या फिर रणवीर की टीम ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: 16 फिल्में, 5 हिट और 7 फ्लॉप…रणवीर सिंह की 15 सालों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, ‘धुरंधर’ तोड़ पाएगी ये रिकॉर्ड?
‘धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे नंबर 1 फिल्म
वहीं बता दें रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. 19 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 897.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और इस साल की टॉप फिल्मे ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है. आदित्य धर की ‘धुरंधर’ के बाद एक बार फिर रणवीर का करियर ट्रैक पर आ गया है और वो टॉप सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं धुरंधर के बाद अगले साल 19 मार्च को उनकी ‘रिवेंज’ रिलीज होने को तैयार है. ये फिल्म ‘धुरंधर’ का सेकंड पार्ट होगा और मेकर्स ने पहले से ही इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है.









